टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स से दुश्मनी मोल लेना पड़ा महंगा, हमेशा- हमेशा के लिए हो गए टीम से बाहर
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स से दुश्मनी मोल लेना पड़ा महंगा, हमेशा- हमेशा के लिए हो गए टीम से बाहर

वैसे तो एशिया कप 2022 के लिए टीम के सिलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों ही हैं। और आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं। जिनको एशिया कप 2022 का हिस्सा बनाया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम के ऐलान के बाद इन खिलाड़ियों को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी।

Read More : IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी ,शेड्यूल हुआ जारी

मोहम्मद शमी

shami
shami

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हैं और ऐसे में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया का हिस्सा बहुत अच्छी तरीके से बनाया जा सकता था। क्योंकि शमी के पास टीम से जुड़ने के लिए पेस अटैक तक अच्छा खासा अनुभव है। और इससे टीम को ना सिर्फ मजबूती मिलती है। बल्कि काफी ज्यादा फायदा भी मिलता हैं।

आईपीएल 2022 के दौरान मोहम्मद शमी गुजरात का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए बोलिंग अटैक को लीड किया था और 16 मुकाबले खेलते हुए 20 विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में जब जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे। तो ऐसे में मोहम्मद शमी को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था।

संजू सैमसन

sanju samson
sanju samson

संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज है। जो की टीम के लिए जरूरत के हिसाब से किसी भी नंबर पर बहुत ही आसानी से बल्लेबाजी कर लेते हैं। सैमसन एशिया कप से लगातार ही टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जैसे बड़े मंच पर सैमसन को एक मौका दिया जा सकता था। लेकिन चयनकर्ताओं ने ऐसा नहीं किया।

कुलदीप यादव

kuldeep yadav
kuldeep yadav

वेस्टइंडीज दौरे के आखिरी टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। जिसके बाद कुलदीप ने अपनी कलाई का जादू दिखाया और इस मैच के दौरान चार मुकाबलों में 12 रन के नुकसान पर 3 विकेट भी चटकाए। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने 1 मेडन ओवर भी देखा आपको बता दें कि खिलाड़ी में आईपीएल 2022 में 14 मुकाबले खेलते हुए 21 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अगर खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल के कैरियर की बात करें तो वह तीनों फॉर्मेट में अब तक 24 मुकाबले खेलते हुए 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Read More : हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 में रिप्लेस कर सकते है ये खिलाड़ी, तो घातक गेंदबाजी में है माहिर