SL vs BAN: बांग्लादेश के मुहं से जीत छीन लाया श्रीलंका, एशिया कप 2022 से खत्म हुआ बांग्लादेश का सफर
SL vs BAN: बांग्लादेश के मुहं से जीत छीन लाया श्री लंका, एशिया कप 2022 से कटा बांग्लादेश का सफर

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए विश्वकप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया है। आपको बता दें कि इसी के साथ श्रीलंका की टीम सुपर 4 में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका की टीम को 183 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके बाद मैदान पर उतरी श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19.2 बार में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना डाले।

Read More : BAN vs SL: करो या मरो की स्थिति के बीच मैदान पर उतरेंगी बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम, ये हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने खेली धुआंधार पारी

Player
Player

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका की टीम की तरफ से कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में कुसल ने 37 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान दासुन शनाका अपने अर्धशतक को लगाने से चूक गए।

उन्होंने इस दौरान 33 गेंदों को खेलते हुए 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 45 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे और वापस पवेलियन पहुंच गए। वह इस मैच के दौरान श्रीलंका की तरफ से पथुम ने 20 रन श्रीलंका ने 1 रन असलंका ने 1 रन और भानुका राजपक्षे ने 2 रन बनाए।

इसी के साथ ही हसारंगा ने 2 रन, चमिका ने 16 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि फर्नांडो 10 रन पर नाबाद रहे। फर्नांडो 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ ही बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 2, मुस्तफिजुर रहमान ने 1 हुसैन ने 3, मेहदी हसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

कछुए की चाल चल बांग्लादेश ने बनाया स्कोर

Player

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम को इस मैच में पहला झटका सभी रहमान के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट मेहंदी हसन के रूप में गिरा। जिन्होंने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे

आपको बता दें कि बांग्लादेश का तीसरा विकेट मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा दो 4 रन बनाकर वापस पवेलियन का रास्ता देख चुके थे। इसके बाद महेश को 24 रन पर आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इस मैच में बांग्लादेश को पांचवा झटका अफिफ हुसैन की तरफ से लगा जो अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

उन्होंने 22 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाए थे। हालांकि बांग्लादेश की टीम को छठा झटका तब लगा। जब महमूदुल्लाह को 27 रनों पर आउट किया। इसके बाद चामिका ने मेहंदी हसन को 1 रन पर आउट किया और ऐसे करते करते बांग्लादेश की टीम बहुत धीरे-धीरे कछुए की चाल को चलते हुए 183 रनों का स्कोर बना पाई।

एक नजर दोनों की प्लेइंग इलेवन पर

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो

सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन

Read More : IND vs PAK, ASIA CUP: रविवार के दिन एक दूसरे के आमने सामने होंगी भारत और पकिस्तान, पहले जानें किसने जीते सबसे ज्यादा मुकाबले