ऐशेज में मिली अंपायरिंग तो सिर चढ़ा घमंड, भारतीय खिलाडियों पर Nitin Menon लगा बैठे बेईमानी के आरोप

भारत के मशहूर क्रिकेट अंपायर Nitin Menon मौजूदा समय में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी तरफ से भारतीय टीम को लेकर एक बहुत बड़ा सवाल किया गया है, जो इस समय चर्चाओं में छाया हुआ है। वह क्रिकेट जगत के जाने-माने अंपायर है, और अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ आईपीएल 2023 में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

भारतीय खिलाड़ी अपना दबदबा बनाने में है माहिर

नितिन मेनन (Nitin Menon) का कहना है कि जब भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर खेल रही होती है, तो टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों द्वारा अपना दबदबा कायम करने का प्रयास किया जाता है। भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों पर उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की-

“जब टीम इंडिया भारत में खेलती है तो काफी हाइप रहती है. टीम इंडिया के कई बड़े सितारे मैच में अंपायर के उपर दवाब बनाने की कोशिश करते हैं. वे 50-50 फैसले अपने पक्ष में कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि हम दबाव में अपने नियंत्रण नहीं खोते और उनकी मांग पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं”

विशेष तरीके से खिलाड़ियों को करनी पड़ती है तैयारियां

नितिन मेनन ने अंपायर की पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा करते हुए बताया कि,

“अंपायर को भी खिलाड़ियों की तरह शारिरिक और मानसिक रूप से तैयारी करनी पड़ती है. मैं 24 घंटे में 75 मिनट अपने समय जिम में बिताता हूं. क्योंकि अंपायरों को भी मैदान पर 7 घंटे खड़े रहना होता है. हालांकि मानसिक ताकत के लिए कुछ नहीं करना होता आप जितने ज्यादा मैच खेलते हैं उतना ही दबाव होता है और आप दबाव का सामना करने के लिए तैयार होते हैं”

एशेज में भी आएंगे अंपायरिंग करते नजर

इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों में भी नितिन मेनन (Nitin Menon) अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने जून 2020 से 15 टेस्ट मैच, 24 वनडे मैच और टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। भारतीय टीम को लेकर दिया गया उनका बयान इस समय सुर्खियों का विषय बना हुआ है।

Read Also:-Asia Cup 2023: एशिया कप के ग्रुप में यह 6 टीमें लेंगी भाग, यह तीन टीमें होंगी भारतीय ग्रुप में शामिल