आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का Arjun Tendulkar को मिला इनाम, इस टीम में मिली जगह, चमक उठी किस्मत

आईपीएल के 16वे सीजन के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज Arjun Tendulkar ने मुंबई इंडियंस की तरफ से पदार्पण किया था। जहां कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, वही अर्जुन तेंदुलकर पर बीसीसीआई एक बार फिर से मेहरबान हो गई है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 24 जुलाई से पुदुचेरी में खेली जाने वाली ट्रॉफी में मौका दिया गया है।

अर्जुन तेंदुलकर की चमक उठी किस्मत

आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को 24 जुलाई से खेली जाने वाली पुडुचेरी में 50 ओवर के टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही अगस्त में इमर्जिंग ऑलराउंडर शिविर में भी बीसीसीआई द्वारा उन्हें जगह दी गई थी। वहीं दक्षिण की तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अतिरिक्त कर्नाटक के विद्युत कावेरप्पा विजय कुमार विशाक और वी कौशिक को भी मौका मिला है।

अर्जुन का रणजी डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी में गोवा की तरफ से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने पिता के जैसे ही वह शतक जड़ बैठे। रणजी सीजन में काफी इंतजार के बाद जब अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिल सका तो फिर उन्होंने अपना रुख गोवा टीम की तरफ मोड़ा।

आईपीएल में अर्जुन को मुंबई की तरफ से पदार्पण करने का मौका मिला था, जहां वह चार मुकाबले खेलकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे और 13 रन लिए।

कुछ ऐसी होगी साउथ जोन की टीम

साउथ जोन की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरूण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वॉशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर के नाम शामिल है।

Read Also:-नए चीफ सेलेक्टर ने वर्ल्ड कप के लिए एक संभावित स्क्वॉड का किया चयन,World Cup 2023 में इन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया