WI vs IND: टी20 में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के बाद अक्षर पटेल ने दिया ये बड़ा बयान
WI vs IND: टी20 में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के बाद अक्षर पटेल ने दिया ये बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर्स ने काफी कमाल दिखाया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के पास अंतिम मैच को जीतकर सम्मान के साथ सीरीज को समाप्त करने का सुनहरा मौका था। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उनका यह सपना भी पूरा नहीं होने दिया और उनके हाथों से यह मैच भी छीन लिया। दरअसल इस दौरान टीम इंडिया के हीरो अक्षर पटेल रहे हैं।

जिन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है। चलिए आपको बताते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद अक्षर पटेल ने क्या कहा है।

बस यहां पर अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत होती है

Axar Patel

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने बताया है कि मेरी योजना लगातार गति को बदलने की रहने की थी। मुझे पता था कि विकेट धीमे है। इसके लिए स्टंप टू स्टंप गेंदबाज़ी करने का फ़ायदा होगा। T20 में बल्लेबाज आपको लगातार हिट करने की कोशिश करते हैं। इसलिए आपको बस अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करने की काफी ज्यादा जरूरत होती है।

मैं एक ऑलराउंडर हूं

Axar Patel

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि यहां पर भी विकेट वैसे ही है जैसे कि कैरेबियन में थे। मैं एक ऑलराउंडर हूं और जिस दिन में अच्छी बल्लेबाजी कर लूंगा। मैं बैटिंग ऑलराउंडर बन जाऊंगा वही जिस दिन में अच्छी गेंदबाजी कर लूंगा। आप मुझे बॉलिंग ऑलराउंडर कह सकते हैं।

88 रनों के साथ भारत ने जीता मुकाबला

Axar Patel

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क में खेला जा चुका है। आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था और हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन अपने नाम किए।

जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने 88 रनों के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया है और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से अपने भारत को बना करके सीरीज अपने नाम की है।