चयनकर्ता बनने के बाद Ajit Agarkar उठाएंगे बड़े कदम, इन खिलाड़ियों को करेंगे टी-20 टीम से बाहर

मंगलवार 4 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Ajit Agarkar को सीनियर मैन सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उनके सामने कुछ ही अंतराल में खेले जाने वाले 2 बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के चयन की बड़ी चुनौतियां होंगी। इसके साथ ही अभी एशिया कप का आयोजन भी होना है। भारत को इन दोनों बड़े टूर्नामेंट से पहले अभी वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जिसके लिए उनकी अगुवाई में टीम का ऐलान किया जाएगा।

भारत की T20 टीम का अजीत अगरकर करेंगे चयन

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही बीसीसीआई की तरफ से टेस्ट और वनडे को लेकर भारतीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम का अभी चयन होना शेष है।

ऐसी स्थिति में अजीत आगरकर के नए चयनकर्ता पद पर नियुक्त होने के बाद जल्द ही T20 टीम के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे और इसके साथ ही अजीत आगरकर T20 टीम में कई बड़े बदलाव भी कर सकते हैं।

सीनियर खिलाड़ियों के रिप्लेस पर युवा खिलाड़ियों की एंट्री

भारतीय टीम में कई चीजों को ध्यान में रखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों के स्थान पर युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। जिसके चलते अभी से उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना होगा।

मुख्य चयनकर्ता के रूप में उन्हें युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका देने के बारे में विचार करना होगा, ताकि उनकी स्थिति के हिसाब से वह उन खिलाड़ियों को तैयार कर सके।

वर्ल्ड कप के लिए करनी होगी तैयारी

भारत को इसी साल अपनी घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलना है। इसके साथ ही साल 2024 में भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है, ऐसी सिचुएशन में अभी से टीम इंडिया को फॉर्मेट के लिए तैयार करने का प्रयास करने के लिए योजना बनानी होगी।

क्योंकि साल 2007 के बाद से भारतीय टीम एक भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। जिसका हिस्सा अजीत अगरकर थे, ऐसी स्थिति में अजीत अगरकर के सामने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को तैयार कर पाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

Read Also:-19 साल एक करियर पर लगा दांव, यह दिग्गज खिलाड़ी World Cup 2023 से पहले कर सकता है संन्यास का ऐलान