"सूर्यकुमार यादव मेरे कुछ नहीं हैं..... " 140 किलो के आजम खान ने सूर्या से तुलना पर दिया भड़काऊ बयान
"सूर्यकुमार यादव मेरे कुछ नहीं हैं..... " 140 किलो के आजम खान ने सूर्या से तुलना पर दिया भड़काऊ बयान

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स में एक खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के बेटे आजम खान ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। इसके अलावा आज़म ने सूर्यकुमार यादव को ले करके कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Read More : ‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर

मिस्बाह उल हक ने की थी खिलाड़ी से तुलना

साल 2021 में पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करने वाले आजम खान अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर उनके लगातार मैदान पर आलोचना की जाती है जिसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता। विकेट के पीछे दौड़ लगाने से ज्यादा उन्हें गेंद को मैदान से बाहर भेजने में मजा आता हैं।

पाकिस्तान में चल रही पीसीएल में उनकी बल्लेबाजी को लेकर की खूब चर्चा हुई। हाल ही में पाकिस्तान के चैनल समा टीवी में बातचीत करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आजम खान की तुलना भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से की।

सूर्या को लेकर कहीं बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव को लेकर के बातचीत करते हुए कहा कि

“हम सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हैं। वो नए शॉट खेलते हैं। मैदान के उस कोने में शॉट लगाते, जहां शॉट मारने के बारे में कोई सोचता भी नहीं होगा। बीते दिनों आजम खान जिस तरह से खेले वह काबिल-ए-तारीफ है। जिस तरह से उन्होंने पॉइंट और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कुछ शॉट लगाए और फाइन लेग और स्क्वॉयर लेग के ऊपर से शॉट लगाने शुरू किए। वो काफी खास और अलग था।”

खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं आजम खान

भले ही खिलाड़ी के बल्लेबाजी की तुलना भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से की जाती हो। लेकिन वह खुद ऐसा मानते हैं कि वह खुद सुर्या को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं हाल ही में जब आज हमसे पूछा गया था कि क्या वह भारतीय बल्लेबाज को प्रेरणा के तौर पर देखते हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

“मैं जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं, वहां आप जानते हैं कि परिस्थिति और मुश्किल होती चली जाती है। स्कोर जब 40 रन 4, 180 पर 2 या फिर 160 रन पर 2 हो तो तब आपको जाकर फिनिश करने की जरूरत होती है। ऐसे में मैं टिम डेविड से ज्यादा प्रेरित हूं। वो बड़े शॉट लगाते हैं और मैं उनकी बल्लेबाजी की भूमिका को समझता हूं, क्योंकि मैं उसी स्थान पर बल्लेबाजी करता हूं। सूर्यकुमार अक्सर एक विकेट उपर खेलते हैं, जो लगभग टॉप ऑर्डर की ही तरह है।”

अपने बल्लेबाजी को लेकर के सुर्खियों में आया खिलाड़ी

गुरुवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए आजम खान ने क्वेटा के खिलाफ 42 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 97 रन की जबर्दस्त पारी खेली। 230 रनों के स्ट्राइक रेट से खरीदी गई शानदार पारी में आज हमने 9 चौके और आठ शानदार छक्के लगाए। उनकी इस पारी के बदौलत इस्लामाबाद ने 220 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया।

Read More : WPL Auction 2023: भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर पर इस टीम ने लुटाए करोड़ों, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में ही माहिर