सौरव गांगुली के बाद अब चेतन शर्मा पर मड़रायें संकट के बादल, T20 वर्ल्ड कप के बाद तय होगा भविष्य
गांगुली के बाद अब चेतन शर्मा पर मड़रायें संकट के बादल, T20 वर्ल्ड कप के बाद तय होगा भविष्य

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने मंगलवार को 3 साल के कार्यकाल के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रह चुके सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है और अब उनकी जगह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके रोजर बिन्नी को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है।

हालाकिं खबरें ऐसी थी की गांगुली 2023 के वनडे वर्ल्ड कप तक खुद को अध्यक्ष पद पर बरकरार रखना चाहते थे। लेकिन बोर्ड के अधिकारी उनसे खुश नहीं थे। इसी वजह से उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। हालांकि अब इस बीच एक और बड़ी खबर सामने निकलकर आई है कि बीसीसीआई जल्द ही सीनियर चयन समिति में भी बदलाव करने की पूरी तैयारी कर रही है।

गांगुली के बाद चेतन शर्मा का कर सकता है पत्ता

रोजर बिन्नी के 36 से अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के बाद विवादों में रहने वाली इंडिया की नेशनल चयन समिति पर भी अब अगली गाज गिर सकती है। खबरें आ रही है कि राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं और इसका फैसला T20 वर्ल्ड कप के बाद किया जाएगा।

Read More : बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट

बीसीसीआई के अधिकारी ने चेतन शर्मा को लेकर कहीं यह बातें

बीसीसीआई के अधिकारी चेतन शर्मा को लेकर बात करते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि चेतन शर्मा को लेकर बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर होगा कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में किस तरीके का प्रदर्शन करेगी। बोर्ड में मौजूद ज्यादातर लोग चेतन शर्मा से खुश है। बीसीसीआई चेन्नई क्रिकेट सलाहकार समिति सीएसई आज आने तक चेतन शर्मा अपने पद पर पूरी तरह से सुरक्षित है।

मोहंती को भी छोड़ना होगा अपना पद

चेतन को अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए भी थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इस क्षेत्र के प्रतिनिधि देवाशीष मोहंती को कुछ ही महीनों के अंदर अपना पद छोड़ना होगा। क्योंकि वह जूनियर और सीनियर चयन समिति में कुल 4 साल पूरे करेंगे। हालांकि इसका अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त रखते हुए कहा है कि अभय कुरुविला के साथ लागू हुए नियम मोहंती पर भी लागू होगा ।

Read More : बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट