बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट
बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जसप्रीत बुमराह जडेजा तीन से चोटिल होने की वजह से बाहर है। तो वही हाल ही में चोट से उबरकर मैदान पर आए। दीपक एक बार फिर से पीठ की समस्या की परेशानी में है। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट लोटन से बातचीत की है। इसके साथ ही अधिकारी ने मोहम्मद शमी की फिटनेस और खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने को लेकर के भी कुछ खास अपडेट दिए हैं।

Read More : टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बुमराह के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

मोहम्मद शमी को देना होगा फिटनेस टेस्ट

मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोरोना संक्रमित होकर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। शमी काफी समय से एनसीए में है। जबकि दीपक मंगलवार को एनसीए पहुंचे हैं। वहीं दीपक चाहर को पीठ की समस्या हुई। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें एहतियात बरतने के साथ-साथ एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा।

दीपक की चोट नहीं है ज्यादा गंभीर

deepak chahar
deepak chahar

दीपक चाहर की चोट को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा है कि दीपक एनसीए में अपनी पीठ की समस्या के साथ पहुंचे हैं उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन हमारे लिए T20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है इसलिए उन्हें एनसीए में आने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है।

दीपक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा उसी से अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि एक टेस्ट कब होगा टेस्ट पास करने के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे जिसके लिए और रवि बिश्नोई भी रिजर्व प्लेयर्स है।

12 या 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया लिए रवाना होंगे ये खिलाड़ी

बीसीसीआई के अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बताया कि मोहम्मद शमी दीपक चाहर दोनों का अनिवार्य फिटनेस टेस्ट देना होगा शमी पहले से ही एनसीए में थे। उनका फिटनेस टेस्ट हफ्ते होगा अगर शमी और चाहर का टेस्ट सही हो जाता है। तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को 12 और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

Read More :टी20 विश्व कप में पहली बार चमकने को पूरी तरह से तैयार है ये 4 खिलाड़ी, जानिए कौन है जिनपर रहेंगी सबकी निगाहें