इन 5 खिलाड़ियों में है International Cricket में एक ओवर में छह चौके लगाने का दम
By Sangeeta Tiwari On April 4th, 2023

अक्सर देखा जाता है, कि क्रिकेट के खेल में एक कोच ही अपने खिलाड़ियों को गेंदों को खेलने की बारीकियां समझाता है। क्लब क्रिकेट से लेकर International Cricket तक गेंदबाजों के सामने कैसे खेला जाता है, इनकी जानकारियां अपने खिलाड़ियों को कोच से ही मिलती हैं।
कई बार बल्लेबाज भी रणनीति के खिलाफ जाकर बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। वीरेंद्र सिंह और क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके सामने योजना का कोई फर्क नहीं पड़ता। इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते कई बार गेंदबाजों के लिए परेशानियां खड़ी की जा चुकी हैं। इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं, जिनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़े गए हैं।
इस लिस्ट में हर्शल गिब्स और युवराज सिंह का नाम शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही International Cricket में ऐसे पांच बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनके द्वारा ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके जड़े जा चुके हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में, जिनके द्वारा एक ओवर में छह चौके जड़े गए।
संदीप पाटिल
साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ओल्ड ट्रेफर्ड में संदीप पाटिल के द्वारा ऐसा किया गया था। बॉब विलिस के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर संदीप पाटिल के द्वारा छह चौके जड़े गए थे। इस दौरान उनके द्वारा कुल 18 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 129 रनों की पारी खेली गई। यह बेहतरीन पारी संदीप पाटिल द्वारा मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद खेली गई थी।
क्रिस गेल
टी20 क्रिकेट के दौरान तूफानी बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल द्वारा टेस्ट क्रिकेट में आक्रमक बल्लेबाजी की गई है। यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज में ब्रायन लारा के बाद तेजी से खेलने के लिए मशहूर था। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू होगार्ड के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर क्रिस गेल द्वारा चौके जड़े गए। क्रिस गेल ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रयोग करते हुए गेंद पर जबरदस्त शॉट लगाए, और गेंदबाजों को आश्चर्यचकित कर दिया।
रामनरेश सरवन
अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले मुनाफ पटेल के एक ओवर में साल 2006 में एक टेस्ट मैच के दौरान रामनरेश सरवन द्वारा चौका जड़ा गया था। जिसमें उस ओवर के दौरान सरवन द्वारा मुनाफ पटेल को संभलने तक का चांस नहीं दिया गया।
सनथ जयसूर्या
2007 में जब इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे के लिए गई थी। तब टेस्ट क्रिकेट के दौरान युवा तेज गेंदबाज एंडरसन की सनथ जयसूर्या द्वारा जमकर धुनाई करते हुए 1 ओवर में सभी 6 गेंदों पर चौके लगाए गए।
तिलकरत्ने दिलशान
इस बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट के ओवर की सभी 6 गेंदों पर चौके जड़े गए। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान दिलशान के लिए ऐसा मौका आया था, जब श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी, और टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल मिचेल जॉनसन के 1 ओवर की सभी छह गेंदों पर दिल शान द्वारा चौके जड़े गए थे।