T20 World Cup Points Table : ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, इंग्लैंड की बढ़ी सिर दर्दी
T20 World Cup Points Table : ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, इंग्लैंड की बढ़ी सिर दर्दी

T20 वर्ल्ड कप में आज सुपर 12 के 19 में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिली। आपको बता दें कि यह मैच ब्रिसबेन के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड टीम के सामने 180 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में असफल साबित हुई।

Read More : T20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर पंत भी हुए चोटिल, वायरल तस्वीरों ने मचाई सनसनी

कप्तान फिंच के अर्धशतक ने दिखाया कमाल

हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। डेविड वॉर्नर जहां 7 गेंदों में 3 रन बनाकर ही वापस पवेलियन पहुंच गए तो वहीं 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रनों का ही था। वॉर्नर के सस्ते में आउट हो जाने के बाद कप्तान मैदान पर आए जिसके बाद कप्तान मिशेल मार्च ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की गाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया।

जहां मिचेल मार्श 22 रन रनों पर महज 28 रन ही बना पाए तो वही टीम के कप्तान ने शानदार तरीके से प्रदर्शन दिखाते हुए 63 रनों की पारी खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम का खिलाड़ी काफी समय के बाद एक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। तो वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी छोटे-छोटे स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान अपनी टीम के लिए हाई स्कोरर दी रहे हैं ऑस्ट्रेलिया टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन देते हुए आयरलैंड की टीम को 180 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने में असफल हुई आयरलैंड

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब हुई थी। 2 ओवर के अंदर ही आयरलैंड के 3 विकेट गिर चुके थे । इतना ही नहीं टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े शॉट मारने की वजह से अपना विकेट गंवा दिया। जहाँ आयरलैंड के दो खिलाड़ी खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। तो वहीँ अन्य खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन लोरकन टकर ने 71 रनों की पारी खेली।

Read More : T20 World Cup: इस टी20 वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये बड़े-बड़े रिकार्ड्स, विराट और रोहित शर्मा से है सबको ज्यादा उम्मीदे