Asia Cup 2023 के ग्रुप स्टेज में इन दो टीमों को नहीं मिलेगी जगह, फाइनल मुकाबले में भिड़ती नज़र आ सकती है यह दो टीमें

Asia Cup 2023 :- एशिया कप का आयोजन तो पाकिस्तान में होना निश्चित था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में अब इस बार के एशिया कप की मेजबानी दो देश मिलकर करते नजर आ सकते हैं। इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका में भी एशिया कप का आनंद उठा सकते हैं, क्योंकि एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेला जाएगा। जिसमें कि 4 मैच पाकिस्तान में तो बाकी के 9 में श्रीलंका में खेले जाएंगे।

31 अगस्त 2023 को एशिया कप 2023 का आगाज हो जाएगा, इस टूर्नामेंट में कुल 13 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत के सभी मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। इस साल का एशिया कप 50 – 50 ओवर का होना है, इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी जिनका विभाजन 2-2 ग्रुपों में किया गया है।

एशिया कप 2023 का मुकाबला होगा इन 6 देशों के बीच

इस बार एशिया कप इन 6 देशों के बीच खेला जा सकता है, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान के अतिरिक्त नेपाल का नाम भी शामिल है। इस बार नेपाल ऐसी टीम है जिसने एशिया कप के लिए पहली बार क्वालीफाई किया है।

यूएई को शिकस्त देने के बाद अब नेपाल को पहली बार एशिया कप का आनंद उठाने का मौका मिल सका है। ग्रुप A की ही टीम में नेपाल, भारत और पाकिस्तान के साथ उपस्थित होगा।

इन 2 टीमों को ग्रुप मैच से होना पड़ सकता है बाहर

अभी एशिया कप 2023 के दोनों ग्रुपों को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है, कि ग्रुप ए की टीम में भारत, पाकिस्तान और नेपाल का नाम शामिल होगा। इसके साथ ही ग्रुप बी की टीम में श्रीलंका अफगानिस्तान और बांग्लादेश के नाम शामिल होंगे। नेपाल पहला ऐसा देश है, जिसने पहली बार क्वालीफाई किया है। अब ऐसे में नेपाल का ग्रुप स्टेज से बाहर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं।

वही ग्रुप बी में काफी उलटफेर किए जा सकते हैं। इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका करेगा, जिसके चलते उसका अपने घरेलू मैदान पर खेलना काफी बेहतर और आसान होगा और उसके पक्ष में भी होगा। अफगानिस्तान ने पिछले 10 सालों से क्रिकेट में जैसा प्रदर्शन दिखाया है, उसे हल्के में लेने की भूल कदापि नहीं करनी चाहिए। बांग्लादेश ऐसी टीम बन सकती है, जिसे ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़े, लेकिन क्रिकेट में उलटफेर होना तो चलता ही रहता है।

अब अगर एशिया कप 2023 जीतने वाली टीम की बारे में बातें की जाए इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा। वनडे फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान दो ऐसी मजबूत टीमें है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है।

Read Also:-IND vs BAN:- 9 जुलाई से आमने सामने होंगे भारत और बांग्लादेश, वनडे और टी-20 सीरीज का होगा आगाज