क्रिकेट : 80 का औसत, रनों का अंबार, भारतीय टीम में जगह बनाने को तरसा ये खिलाड़ी
क्रिकेट : 80 का औसत, रनों का अंबार, भारतीय टीम में जगह बनाने को तरसा ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है तो वहीं भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने में चार टेस्ट मुकाबले खेलने हैं सिलेक्टर्स ने फिलहाल शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। इस बीच टीम में एक ऐसे युवा खिलाड़ी को फिर से इग्नोर किया गया है जो इस समय लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं।

Read More : T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक NO-BALL फेंकने वाले 3 गेंदबाज, एक के नाम तो दर्ज शर्मनाक Records

इस खिलाड़ी को फिर किया गया नजरअंदाज

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान है। सरफराज ने पिछले 1 साल से घरेलू क्रिकेट में बवाल काट रखा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज को 87 से ज्यादा का है। फर्स्ट क्लास में उनसे ज्यादा और सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का ही है और अब समय आ चुका है कि भारतीय टीम के लिए वह अपना जौहर दिखाए। लेकिन सिलेक्टर्स ने एक बार फिर से इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया। बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ससुराल में 52 पारियां खेलते हुए 3380 रन बनाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस

बता दें कि सरफराज का ए लिस्ट में भी कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने लिस्ट में 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.08 की औसत के साथ 469 के साथ रन बनाए हैं। सरफराज ने इस दौरान दो शतक भी लगाए हैं रणजी ट्रॉफी में 2022-23 सीजन में वह अब तक पांच टेस्टों में 2 शतक और एक हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं अब इतनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद लगातार उन्हें इग्नोर करना उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

ईशान किशन और केएस भरत को मिला मौका

ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के चोटिल होने के कारण ईशान किशन को सिलेक्टर्स ने टेस्ट टीम में मौका दिया है इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे। विकेटकीपर केस भरत को भी सिलेक्टर्स ने 17 सदस्यों वाले इस टीम में जगह दी है। केएस भरत पहले भी भारतीय टीम के लिए चुने गए थे लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

Read More : Rahul Dravid की कोचिंग पर मरणाए संकट के बादल, टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं यह 3 दिग्गज क्रिकेटर