T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक NO-BALL फेंकने वाले तीन गेंदबाज, एक के नाम तो दर्ज शर्मनाक Ricords
T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक NO-BALL फेंकने वाले 3 गेंदबाज, एक के नाम तो दर्ज शर्मनाक Records

NO-BALL क्रिकेट का एक टर्म होता है। जब किसी गेंदबाज द्वारा निर्धारित लाइन को क्रॉस कर गेंद फेंकी जाती है, या फिर किसी भी बल्लेबाज की कमर की ऊंचाइयों को कोई गेंद पार कर जाती है, तो क्रिकेट की भाषा में उसे नो बॉल कहा जाता है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 5 दिसंबर को दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा कुल 7 नो बॉल फेंकी गई, जिसमें अर्शदीप सिंह के द्वारा अकेले 5 नो बॉल डाली गई।

श्रीलंकाई बल्लेबाज उनकी इस गेंद पर जमकर रन बटोरने में कामयाब रहे। इसके साथ साथ अर्शदीप के अतिरिक्त उमरान मलिक और अक्षर पटेल द्वारा भी 119 बॉल फेंकी गई। नो बॉल फेंकना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में एक गुनाह माना जाता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा T20 में सबसे अधिक नो बॉल फेंकी गई।

इन तीन खिलाड़ियों के नाम सबसे अधिक 9 बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

रिचर्ड नगारवा

जिंबाब्वे के गेंदबाज रिचर्ड नगारवा का इस सूची में सबसे पहला नाम शामिल है। 25 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 31 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। जिनमें वह 31 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा। अब तक वह 666 गेंद डाल चुके हैं, जिसमें उनके द्वारा 10 नो बॉल फेंकी गई। इसी के साथ क्रिकेट के इस तेज तर्रार प्रारूप में यह खिलाड़ी सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाला तीसरा बल्लेबाज बन गया।

हसन अली

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। वह इस दौरान 1015 गेंद फेंकने में कामयाब रहे, जिसमें 10 नो बॉल साबित हुई। इसी के साथ टी20 क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस नंबर पर वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और ओशाने थॉमस का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा भी अपने क्रिकेट करियर के दौरान 11-11 नो बॉल फेंकी गई।

अर्शदीप सिंह

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान पांच नो बॉल डालने के बाद यह शर्मनाक रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम पर दर्ज हो चुका है। अभी तक इस खिलाड़ी को टी-20 क्रिकेट में अपना पदार्पण किए 1 साल भी नहीं बीता और उनके नाम इतना बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब तक वह सिर्फ 22 T20 मैच ही खेले, जिसमें उनके द्वारा 14 नो बॉल फेंकी गई। 5 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को बैक टू बैक तीन नो बॉल फेंकी, इसी के साथ भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह लगातार तीन नो बॉल डालने वाले पहले गेंदबाज बन चुके थे।

Read Also:-डेब्यू में शतकीय पारी खेलने वाले अर्जुन नहीं दिखा पा रहे है कमाल, जानिए अब तक के खिलाड़ी के आकड़ें