इंडियन टीम के ये 5 खिलाड़ी भी मुरली विजय की तरह अचानक ले सकते है संन्यास, एक लगा चुका है तिहरा शतक
इंडियन टीम के ये 5 खिलाड़ी भी मुरली विजय की तरह अचानक ले सकते है संन्यास, एक लगा चुका है तिहरा शतक

38 साल के मुरली विजय ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया है। मुरली लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुरली अब विदेशों की लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। मुरली विजय की तरह ही पांच ऐसे खिलाड़ी हैं। जो जल्द ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं कौन है यह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।

Read More : इस भारतीय क्रिकेटर को मिला था पहली पत्नी से धोखा, दूसरी पत्नी ने सुधार दी खिलाड़ी को जिंदगी

करुण नायर

71 साल के करुण नायर भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा कई बार नजरअंदाज किए जा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले करुण दूसरे खिलाड़ी रहे हैं। बता दें कि भारत के लिए लास्ट टेस्ट मुकाबला इस खिलाड़ी ने 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस खिलाड़ी को आईपीएल में भी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी जल्दी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक

इस कड़ी में दूसरा नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आता है। जो 47 साल के हो चुके हैं उम्र के इस पड़ाव पर दिनेश कार्तिक दोबारा से इंटरनेशनल में वापसी नहीं कर सकते। ऐसे में दिनेश जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं हालांकि बता दे कि वह आईपीएल में काफी एक्टिव हैं और खेलते हुए दिखाई देते हैं।

पीयूष चावला

साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी ना के बराबर दिखाई दे रही है। पीयूष ने भारत के लिए अभी तक तीन टेस्ट मुकाबले 25 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 विकेट भी लिए हैं

अमित मिश्रा

दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा 40 साल की उम्र पर पहुंच चुके हैं। अमित मिश्रा भारतीय टीम में दोबारा से वापसी कर पाए। इस बात की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में अमित ने अब तक भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। बात अगर वनडे की करें तो वनडे में खिलाड़ी ने 64 विकेट लेने का काम किया है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 76 विकेट लिए हैं।

केदार जाधव

भारत के लिए लास्ट इंटरनेशनल मुकाबला इस खिलाड़ी ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। केदार दोबारा से टीम में वापसी कर पाए। इस बात की संभावना काफी कम है। बता दें कि केदार ने भारत के लिए अभी तक 73 वनडे मुकाबले खेलते हुए 9 T20 मैच भी खेले हैं।

Read More : Team India: 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनका करियर हो चुका है पूरी तरह से खत्म, लेकिन अभी भी है मौके के इंतजार में