भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सख्त हुई बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दिए सख्त निर्देश
भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सख्त हुई बीसीसीआई, आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दिए सख्त निर्देश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए भारत का 1 मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इस खिलाड़ी की पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावनाएं हैं।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, इस युवा खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

बीसीसीआई से बाहर हुआ तेज गेंदबाज

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमरा आखिरी दो टेस्ट के लिए अपनी जगह बना सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की बुमराह के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए समय पर फिट होने की संभावनाएं काफी कम है।

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

“इस बात की बहुत कम संभावना है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपना 100% दे पाएंगे। यह तय है कि हम चाहे कोई भी सीरीज खेल लें, उन्हें मैच फिट होने में वक्त लगेगा। पीठ की चोट पूरी तरह ठीक होने में समय लगता है और रिहैबिलिटेशन एक लंबी प्रक्रिया है।”

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“इस समय, वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें वापसी करने में कितना समय लगेगा, यह अब भी संदिग्ध है। इसमें एक महीना या उससे भी ज्यादा लग सकता है।”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Read More : जसप्रीत बुमराह और जडेजा के बाद अब टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, ये खिलाड़ी भी हुआ अब चोटिल