RR VS DC : "टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है..., आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान
RR VS DC : "टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है..., आईपीएल के इस सीजन में तीसरी जीत के बाद कप्तान संजू ने दिया बड़ा बयान

RR VS PBKS : आईपीएल सीजन 16 के सीजन में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली। जहां दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुके हैं तो वही राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को 198 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही और इनको लीग में दूसरी जीत की सफलता मिली।

Read More : DC VS GT : गुजरात की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम,GT ने 6 विकेट से जीता आईपीएल का दूसरा मुकाबला

संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

“सच कहूं, यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी। हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया और मुझे लगा कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा किया। बीच के ओवरों में अपने दो स्पिनरों से निपटना था। कोचों ने उसके पीछे (ध्रुव जुरेल पर) बहुत काम किया है”

मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

,”हमारे पास आईपीएल से पहले एक वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी अकादमियों में (ऑफ-सीजन के दौरान) काफी समय काम किया है, हजारों का सामना किया है। गेंदें और जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं खुश हूं। मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत “

पंजाब से हारी राजस्थान रॉयल्स

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब नहीं टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल जहां गेंदों में 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही रविचंद्रन अश्विन अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए टीम के लिए जॉस बटलर ने 11 गेंदों पर 19 रनों की पारी

वही टीम के कप्तान संजू सैमसन अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने टीम के लिए 25 गेंदों पर 42 रन बनाने का काम किया तो देवदत्त ने 21 रन बनाए टीम के लिए रियान पराग ने 20 रन बनाए। टीम के लिए हेटमायर ने 36 रन तो वहीं धुरुव ने 11 रन बनाएं।

Read More : इन 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर