MI VS PBKS : पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान, “मैंने अपना रन-अप छोटा कर लिया…., कह डाली ये बातें
By Manika Paliwal On April 23rd, 2023

MI VS PBKS : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 30 वां मुकाबला खेला गया जहां इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब की टीम ने एक बड़ा चुनौतीपूर्ण स्कोर जीत के लिए दिया था। वही रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो टीम के लिए बेहद गलत साबित हुआ पंजाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने में मुंबई की टीम नाकामयाब रही और 13 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया।
अर्शदीप सिंह ने दी प्रतिक्रिया
जब भी मैं विकेट लेता हूं तो अच्छा लगता है। अभी मैं और भी खुश महसूस कर रहा हूं क्योंकि टीम जीती है। मैंने अपना रन-अप छोटा कर लिया है क्योंकि इससे मुझे नो-बॉल की समस्या से निपटने में मदद मिली और मैं इस समय अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। डैनी (मॉरिसन) आपको मेरे पास आकर खड़े हो जाना चाहिए (अंतिम ओवर फेंकते समय), दिल की धड़कन 120 के करीब भी नहीं है।
अर्शदीप ने लगाई विकेट की लाइन
215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी मुंबई टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज ने 44 रन बनाने में कामयाब हुए तो वही चांद के शहर 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए कैमरून गिरी ने 67 रनों की पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज कमाल का प्रदर्शन दिखाता हुआ दिखाई दिया बता दें कि सूर्या ने 57 रन बनाने का काम किया जबकि टीम के लिए टीम डेविड ने 25 बात अगर गेंदबाजी की करें तो अर्शदीप ने 4 विकेट नाथन ने 1 लियाम ने भी एक विकेट लिया।