KKR VS RCB : शार्दुल की तूफानी गेंदबाजी ने KKR के 12वें खिलाड़ी ने RCB को किया ढेर, केकेआर ने 21 रन से जीता मुकाबला
KKR VS RCB : शार्दुल की तूफानी गेंदबाजी ने KKR के 12वें खिलाड़ी ने RCB को किया ढेर, केकेआर ने 21 रन से जीता मुकाबला

KKR VS RCB : आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया। जहां आरसीबी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही कोलकाता की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर आरसीबी को जीत के लिए 205 रनों का स्कोर दिया जिसके बाद मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब रही और उसे आईपीएल में हार का मुंह देखना पड़ा।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता ने आरसीबी को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए गुरबाज ने जहां 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली तो वही वेंकटेश ने 7 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मनदीप शून्य पर आउट हो गए तो वहीं नीतीश राणा 5 गेंदों में 1 रन बना पाए तो वही टीम के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। हालांकि आंद्रे रसेल छूने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे

तो वही ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को 204 रन देने में बड़ी भूमिका निभाई। केकेआर के लिए उमेश ने नाबाद 6 रन बनाए । भैया के बाद गेंदबाजी की करें तो बेंगलुरु के लिए डेविड विली और करण शर्मा ने दो-दो विकेट लेने का काम किया।

केकेआर से हारी आरसीबी

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की कोई खास शुरुआत नहीं हुई जहां टीम के विराट कोहली 18 गेंदों 21 रन बनाए तो वही टीम के कप्तान फाफ ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाने का काम किया । मिचेल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए तो वही टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन बनाने का काम किया ।

आरसीबी के लिए हषर्ल पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सोने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए शहबाज अहमद ने एक रन बनाया तो वही दिनेश कार्तिक 9 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए अनुज रावत ने 1 रन तो वहीं सैम करन ने भी एक ही रन बनाया। टीम के लिए डेविड विली ने 20 रन आकाश दीप ने 17 रन बनाए ।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 में ये 3 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से निकलेंगे खूब रन, हासिल कर सकते है ऑरेंज कैप