LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात
LSG VS GT : "हम एक चैम्पियन टीम हैं, हमने पिछले साल जीत हासिल की थी...", लखनऊ से जीत के बाद घमंड से चूर हुए जीटी के कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

CSK VS GT : इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात और सीएसके के बीच में खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यहां भिड़ंत देखने को मिली यहां मेजबान कप्तान हार्दिक की ओर से टॉस जीतने के बाद सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां टीम के लिए ऋतुराज की तूफानी पारी के बूते पर सीएसके टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके बाद जवाब में मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने 5 विकेट के रहते हुए आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से जीत को अपने नाम किया।

Read More : GT vs CSK : हार्दिक-जडेजा के बीच होगी कड़ी टक्कर जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

पहला मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक

लीग का पहला मुकाबला जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि,

“जाहिर तौर पर बहुत खुश हैं। हमने खुद को मुश्किल स्थिति में डाला लेकिन राहुल और राशिद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम मध्य पारी में खुश थे क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 रन बना रहे हैं, लेकिन हमने चीजों को वापस खींचने के लिए उन दो विकेटों को हासिल कर लिया। इस प्रभाव नियम के होने से मेरा काम कठिन हो जाता है। मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं और इस वजह से कोई कम गेंदबाजी करेगा।”

राशिद का होना एक वास्तविक संपत्ति है

कप्तान यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

” इस खेल में मैंने महसूस किया कि कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना सही तरीका है, इसलिए अल्जारी ने देर से गेंदबाजी की। राशिद का होना एक वास्तविक संपत्ति है, वह आपको विकेट दिलवाएगा और साथ ही क्रम में देर से कुछ रन दिलाएगा। लेकिन आज मेरा शॉट और शुभमन का शॉट सर्वश्रेष्ठ नहीं था, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर करने की जरूरत है कि हम इन लोगों पर जिम्मेदारी न डालें।”

गुजरात ने जीत से किया लीग का आगाज

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए जहां सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली तो वही टीम के लिए बी साइ सुंदरम ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाने का काम किया टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली टीम के लिए खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाएं। वहीं टीम के कप्तान हार्दिक ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाएं हैं। टीम के लिए विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाएं।

Read More : IND VS NZ: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता मुकाबला