GT vs CSK : हार्दिक-जडेजा के बीच होगी कड़ी टक्कर जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज
GT vs CSK : हार्दिक-जडेजा के बीच होगी कड़ी टक्कर जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

GT vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन की शुरूआत होने वाली है। लीग का पहला मुकाबला गत वर्ष की विजेता रही गुजरात और चेन्नई के बीच में गत 30 मार्च को खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। लेकिन धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने आईपीएल में डेब्यू करते ही जीते। खिताब को अपने नाम किया था। ऐसे में क्या होगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और कैसा होगा मौसम का मिजाज आइए जानते हैं।

Read More : IPL 2023: छठवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को मैदान में जीतने के लिए आएगी मुंबई इंडियंस, ये होगी टीम की मजबूत प्लेइंग 11

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा अनुकूल है और यहां स्पिनर और तेज गेंदबाजों को भी ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि इस जगह टॉस जीतकर हर टीम पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगी। क्योंकि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसको एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद मिलती है।

हाल ही में टीम इंडिया ने यहां पर एक मुकाबला खेला था। जहां पर टीम ने 234 रन बनाए थे। प्रतिद्वंदी टीम को स्कोर कार्ड पर दबाव बनाने के लिए पहले बल्लेबाजी करना चाहता अच्छा है। बता दें कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

वेदर रिपोर्ट

बात अगर मुकाबले में वेदर रिपोर्ट की करें तो यहां भारतीय गर्मी है और अप्रैल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के 7 दिन के दौरान गर्म होता है। लेकिन रातों में यहां का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री तक कम होने के साथ-साथ थोड़ा ठंडा होने की उम्मीद है। मई में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है और रात में 25 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री तक हो सकता है कि मई के बीच में कुछ बारिश भी हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (सी) (डब्ल्यूके), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश थिक्षणा.

गुजरात की प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल.

Read More : IND vs AUS: पुजारा के फैसले से बदली टीम इंडिया की तस्वीर, अश्विन ने बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता, भारत ने शुरू की बल्लेबाजी