IPL 2023 : जानिए “इतनी आक्रमक पारियां कैसे खेल पाते है रिंकू सिंह”, रिंकू सिंह का आया जवाब
By Sangeeta Tiwari On May 15th, 2023

IPL 2023 : IPL 2023 का 61वां मुकाबला कल 14 फरवरी को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई को अपने ही घरेलू मैदान पर शिकस्त का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने केकेआर के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए केकेआर 18.3 ओवर में ही इस मैच को जीत गई। केकेआर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने इस जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते रिंकू सिंह को चेन्नई के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया उसके बाद रिंकू सिंह ने अपनी इस आक्रमक पारी को लेकर एक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच समाप्त होने के बाद रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया उन्होंने अपनी आक्रमक पारी को लेकर बताया कि
“कहा कि हमने जल्दी कुछ विकेट गंवाए थे, जब मैं अंदर गया तो नीतीश भैया ने कहा कि यह कठिन विकेट है। सिंगल के लिए देखेंगे और ढीली गेंदों का फायदा उठाएंगे। मैं घरेलू क्रिकेट में एक ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह से खेलता हूं। मैं अच्छा खाता हूं, हमेशा शक्ति रखता हूं। इसके पीछे काफी मेहनत है।”
Nitish Rana and Rinku Singh take charge in the chase after a fine performance by KKR’s bowlers 👏 https://t.co/3PTJVejnt1 #CSKvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/U7uGkS9QUa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 14, 2023
कैसी रही मैच की स्थिति
टॉस जीतकर मैदान पर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाने में कामयाब रही वही शिवम दुबे जॉब छत्तीसगढ़ और 48 रनों की सबसे बड़ी और बेहतरीन कारी सीएसके के लिए खेले थे उनके अतिरिक्त डे कौन कौन बने 30 और रवींद्र जडेजा द्वारा 20 रन बनाकर केकेआर को 145 रनों का लक्ष्य दिया गया।
नीतीश ने खेली 57 रनों की मैच विनिंग पारी
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले ही ओवर में गुरबाज के रूप में एक जोरदार झटके का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरे ओवर में व्यंकटेश भी आउट हो गए, और 5 ओवर में जेसन रॉय भी टीम से बाहर हो गए। इसके बाद रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने बेहतर साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई जहां रिंकू सिंह ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 54 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं नीतीश राणा 57 रनों की बेहतरीन पारी खेले। केकेआर मात्र 18.3 ओवर में ही इस मैच को जीत गई।