IND vs WI : जानिए कब, कहां और कैसे उठाएं भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद

IND vs WI : भारतीय टीम जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां वह वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 श्रंखला खेलेगी। इस मैच की शुरुआत से पहले ही इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने को लेकर क्रिकेट फैंस द्वारा तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

दरअसल जिओसिनेमा द्वारा वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल राइट्स खरीद लिए गए हैं। भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए बुधवार को डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि महीने भर खेली जाने वाली श्रंखला को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यहां उठाएं फ्री मैच का आनंद

जिओसिनेमा के अतिरिक्त लाइव प्रसारण का एक सबसे बड़ा दावेदार फैनकोड भी था। पहले टेस्ट मैच के साथ ही 12 जुलाई से इस द्विपक्षीय दौरे की शुरुआत होगी। इसी के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 के चरण की शुरुआत भी हो जाएगी। इसके टेस्ट मैच की शुरुआत 7:30 बजे, एकदिवसीय मैचों की शुरुआत 7:00 और T20 सीरीज की शुरुआत 8:00 बजे से हो जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि 3 अगस्त से त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरुआत भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो जाएगी। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है, कि इस टीम में कुछ नए युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते कहर बरपाया था।

युवा खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें मिली शिकस्त के बाद लगातार भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दिया जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के T20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा जा रहा है, इसके साथ ही रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

इस साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज के दौरान अभी से ही युवा खिलाड़ियों को आजमाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read Also:-उन्मुक्त चंद की चमक उठी किस्मत, Shahrukh Khan की नाइट राइडर्स टीम में शामिल होने का मिला सुनहरा अवसर