आज के महामुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉड्स की लाइन
IND vs SL, STAT: आज के महामुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉड्स की लाइन

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया तो वही यह फैसला भारतीय टीम के हित में साबित हुआ विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम महज 306 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि आज के इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 17 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं जिसमें विराट कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है।

Read More : शर्मनाक के हार के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में छाए भारतीय, प्लेयर द टूर्नामेंट की रेस में हुए शामिल

भारत बनाम श्रीलंका के पहले वनडे में बने 17 बड़े रिकॉर्ड।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 27 वां शतक लगाया है।

शुभ्मन गिल ने आज अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया है।

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक
9 विराट कोहली बनाम WI
9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका *
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 45 वां अर्धशतक लगाया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज वनडे करियर में अपने 9500 रन पूरे किए हैं।

पथम निसंका ने आज अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा है।

विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर में 12500 रन पूरे कर लिए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए नोवा 350+ कुल – एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक टीम के लिए सबसे अधिक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा आठ बार के आंकड़ों को पार किया जा चुका है।

विराट कोहली के लिए एक प्रतिद्वंदी बनाम सर्वाधिक वनडे रन
2264* @61.18 बनाम श्रीलंका
2261 @66.50 बनाम वेस्ट इंडीज
2083 @54.81 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1403 @61.00 बनाम दक्षिण अफ्रीका

वनडे में रोहित शर्मा ने 27 की व्हाट्सएप प्लस ओपनिंग पार्टनरशिप की है।

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक 163 वनडे मुकाबले हुए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 94 मुकाबले जीते हैं तो वहीं श्रीलंकाई टीम 57 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है वहीं एक मुकाबला टाई हुआ है और 11 मुकाबला का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

दासुन का ने आज अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया है।

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने अपने द्वारा सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं।

दासून शनका ने आज वनडे करियर में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।

सर्वाधिक 300+ वनडे योग बनाम एक प्रतिद्वंद्वी
28 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
22 भारत बनाम श्रीलंका*
21 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
18 भारत बनाम इंग्लैंड

किसी भी देश में सबसे ज्यादा odi शतक
भारत में 20 विराट कोहली (99 पारी) *
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151)

Read More : ऐसे 3 मौके जब NO – BALL के कारण इन भारतीयों का टूटा दिल, गवां बैठे ICC Trophy