शर्मनाक के हार के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में छाए भारतीय, प्लेयर द टूर्नामेंट की रेस में हुए शामिल
शर्मनाक के हार के बाद भी टी 20 वर्ल्ड कप में छाए भारतीय, प्लेयर द टूर्नामेंट की रेस में हुए शामिल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर रविवार के दिन पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट में खिताब के लिए आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिसमें सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है आईसीसी द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों के नाम पर वोट कर सकते हैं। और अपने मनपसंद खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब के लिए चुन सकते हैं।

Read More : T20 वर्ल्डकप 2024 ; भारत समेत इन 12 टीमों ने सीधे कटाया क्वालिफाई का टिकट, वेस्टइंडीज के साथ इस नई टीम ने दी दस्तक

सूर्यकुमार और कोहली का नाम हुआ शामिल

विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो T20 वर्ल्ड कप में 2 बार मैन ऑफ द खिताब अपने नाम कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जो उनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है भारत की ओर से छह मैच में कोहली ने चार मैचों के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है और तीन बार वह नाबाद भी रहे हैं। इतना ही नहीं कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 296 रन भी बनाए हैं। वही सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस लिस्ट को बनाया है।

पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को मिली इस सूची में जगह

इस लिस्ट में अगर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी को जगह मिली है। इस वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई।

इंग्लैंड की टीम खिलाड़ी भी हुए शामिल

सेमीफाइनल में बेहतरीन पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर को इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा सैम करन को भी 9 खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है। सैम करन ने वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

जिम्बाम्वे और श्रीलंका का एक ही खिलाड़ी हुआ शामिल

जिम्बाम्वे के सिकंदर राजा और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। वानिंदु हसरंगा क्वालीफाई राउंड के अलावा सुपर 12 को मिलाकर कुल 15 विकेट ले चुके हैं। वही सिकंदर रजा ने 10 विकेट लिए हैं। रजा ने जिंबाब्वे के लिए काफी अहम पारियां खेली हैं और जरूरत पड़ने पर संकट मोचन ने का भी काम किया है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में यह 3 खिलाड़ी जीत सकते है ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब,1 भारतीय भी लिस्ट में शामिल