IND VS SL: “हम मैच में बने हुए थे लेकिन…”, सीरीज हार के बाद दासुन शनाका ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
IND VS SL: “हम मैच में बने हुए थे लेकिन…”, सीरीज हार के बाद दासुन शनाका ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने 67 रनों के साथ बड़ी जीत को हासिल किया है तो वहीं इसी के साथ भारत ने 1-0 से श्रृंखला में अपनी बढ़त बनाई है। हालांकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका का आखरी तक पिच पर डटे रहे और लड़ते रहे

इसी कड़ी में उन्होंने एक जबरदस्त शतक भी लगाया। वह इस मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोहली ने उन्हें शतक के लिए मुबारकबाद भी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : ऐसे 3 मौके जब NO – BALL के कारण इन भारतीयों का टूटा दिल, गवां बैठे ICC Trophy

मैच प्रेजेंटेशन दासुन शनाका का का बड़ा बयान

श्री लंका क्रिकेट टीम की कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के बाद बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि

“जिस तरह से भारतीय बल्‍लेबाजों को शुरुआत मिली वह अच्‍छी थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली. हमने नई गेंद का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया. जब हम बल्‍लेबाजी करने आए तो उन्‍होंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की। हमें बस स्‍टंप लाइन में गेंद करनी होगी. मुझे लगता है कि मुझे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऊपर से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन टीम को चाहिए कि मैं छठे नंबर पर और भानुका पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी की.”

भारत के खिलाफ सेना का का तूफानी शतक

दासून शनाका का बल्ला अभी भी भारतीय टीम के खिलाफ जमकर गरजा है। उन्होंने T20 संख्य में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. वैसा ही वनडे में भी खिलाड़ी का रूप देखने को मिला है भले ही श्रीलंका यह मुकाबला 67 रनों से हार गई हो लेकिन श्रीलंकाई टीम के कप्तान आखिरी तक मैदान में डटे रहे और उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 122 .73 के स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ 108 रन बनाए। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

Read More : रणजी ट्रॉफी: भारत को मिला रविंद्र जडेजा जैसा घातक आलराउंडर, एक ओवर में बदल डालता है मुक़ाबले का रुख