भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका इंजरी के कारण ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

भारत T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम देख गुस्साएं कांग्रेस नेता, BCCI पर निकाली अपनी भड़ासऔर ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर को होगा। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों का चयन किया जा चुका है और इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह तीनों ही खिलाड़ी काफी मजबूत है और इनके लिए टीम से बाहर होना टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहद बुरी खबर है।

इस सीरीज में दोनों ही टीमों के वह खिलाड़ी खेल रहे हैं जो T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी और यह तीनों खिलाड़ियों सीरीज का हिस्सा थे। इस सीरीज से अब ये खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। अब बाहर होने वाले दो ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाज खिलाड़ी है।

Read More : टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

यह तीन खिलाड़ी हुए चोटिल

जानकारी दी आपको बता दें कि अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क घुटने और प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श रखने और मार्कस स्टोइनिस साइट चोट के चलते भारत दौरे पर मौजूद नहीं होंगे। हालांकि 22 अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मैचों के लिए इनके फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया है और 15 सदस्य टीम में तेज गेंदबाज नाथन एलिस, डैनियल सैम्स और सीन एबॉट की एंट्री दर्ज की गयी हैं। यह तीन खिलाड़ी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले इस सप्ताह के अंत में भारत के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है।

एक नजर भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

एक नजर भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई की नई टीम पर

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, एलिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

Read More : Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के ऊपर मोहम्मद नबी ने फोड़ा हार का ठीकरा, भारत के लिए कही ये बात