" मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मेरा" प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जीतने के बाद शुभमन ने गेंदबाजों की खूब बढ़ाई, कहीं दिल छू लेने वाली बात
IND VS NZ: " मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मेरा" प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जीतने के बाद शुभमन ने गेंदबाजों की खूब बढ़ाई, कहीं दिल छू लेने वाली बात

IND VS NZ: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 90 रन से जीतकर इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है। भारत ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड का अभी सूपड़ा साफ किया है आपको बता दें कि टीम ने निर्धारित 50 ओवर के इस मुकाबले में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए तो वही न्यूजीलैंड की टीम महल 295 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की इस जीत में अहम किरदार निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

Read More : जसप्रीत बुमराह की एंट्री के बाद होगा इन खिलाड़ियों का सूपड़ा साफ़, क्रिकेट करियर पर लगा जायेगा ब्रेक

शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला ख़त्म होने के बाद भारत की इस जीत में अहम किरदार निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं इस इनाम को पाने के बाद गिल ने कहा कि

“अच्छा लगता है जब आपके पास सीरीज होती है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मेरा नजरिया बदला है। यह शुरुआत करने और हर गेम को बदलने के बारे में है। बस स्थिति में बने रहने और स्कोर करने की तलाश में मेरे लिए शुरुआत को बदलने में मदद मिलती है। हमारे गेंदबाजों ने इस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की।”

रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल की शतकीय पारी

3 साल के सूखे को खत्म करके जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली तो वही गिल ने एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाया और 78 गेंदों में ताबड़तोड़ 112 रन बना डाले। बता दें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का अपना 42वां शतक लगा दिया है तो वहीं बतौर ओपनर उन्होंने 28 वीं सेंचुरी लगाई है वहीं भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के बाद रोहित ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया है।

भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पावर प्ले में 82 रन जोड़ लिए थे तो वहीं इसके बाद यह दोनों बल्लेबाज नहीं रुके। पहले विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी हुई तो वही पारी के सातवें ओवर में रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। जिसके बाद गिल ने भी 78 गेंदों पर 112 रन बनाकर शतकीय पारी खेली।

हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया बुरी तरीके से लड़खड़ा गई। जहां कोहली ने 17 रन और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे भी टीम के लिए 9 रनों का योगदान दिया। तो वही हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय देकर भारतीय टीम को पटरी पर लाने का काम किया। शार्दुल ने 25 वही हार्दिक ने 54 रन बनाकर अपना योगदान दिया।

Read More : IND VS NZ: न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने के बाद ख़ुशी से फुले नहीं समाएं रोहित शर्मा, गिल की तारीफों के पढ़े कसीदे तो इस खिलाड़ी को बताया जादूगर