IND vs BAN: कम नहीं हो रही हैं भारत की मुश्किलें, रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि 2 खिलाड़ी भी हुए चोटिल
IND vs BAN ; कम नहीं हो रही हैं भारत की मुश्किलें, रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि दो खिलाड़ी भी हुए चोटिल

IND vs BAN : जब रोहित शर्मा चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। पहले 20 ओवर से छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वही मेहंदी हसन और महमुदुल्लाह ने इन्हीं गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और टीम इंडिया के खराब गेंदबाजी उन्हीं पर भारी पड़ गई। खैर इस मुकाबले में रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि 2 खिलाड़ी और चोटिल हुए हैं जिसकी वजह से यह मैदान से बाहर हो गए हैं।

Read More : बांग्लादेश ODI Series में की गई एक गलती बर्बाद कर सकती है इन 3 खिलाड़ियों का करियर

कुलदीप सेन हुए चोटिल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के पहले दिन भारतीय टीम के एक नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं । जिसमें सबसे पहले कुलदीप सेन कमर की मांसपेशियों में जकड़न की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए है। जिसके बाद उनकी जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल गया।

मैच के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा और दीपक चाहर

बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल हो गए हैं। दरअसल रोहित शर्मा मैच के दूसरे ओवर में स्लिप में कैच लेते हुए हाथ से चोटिल हो गए जिसकी वजह से उनके हाथ से खून भी निकला।

हालांकि उन्हें तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया वहीं दीपक चाहर बीच मुकाबले में चोटिल हुए दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और वह मुकाबले में बाहर हो गए। 3 ओवर डालने में ही कामयाब हो पाए। हालांकि अच्छी बात यह थी कि भारतीय टीम 6 गेंदबाजों के ऑप्शन के साथ मैदान में उतरी थी। इसलिए सातवां ओवर अक्षर पटेल से करवाया गया।

खराब गेंदबाजी की वजह से हो रही है खूब आलोचना

मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने जहां से शुरुआत दिलाने की कोशिश की तो वही उनकी गेंदबाजी समय के साथ ख़राब हो गई और उन्होंने बांग्लादेश को इस मुकाबले में आने का मौका दे दिया। जहां मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए तो वही उमरान मलिक 10 ओवर में 58 के नुकसान पर 2 विकेट ले पाए।

हालांकि मैदान पर सातवां ऊपर डालने आए। अक्षय पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए उन्होंने आखिर में 40 रन लुटा दिए। वही शार्दुल ठाकुर का भी आज खराब प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने आखिरी पांच ओवर में गेंदबाजी करते हुए 68 रन का नुकसान किया।

Read More : भारत बनाम पकिस्तान मैच के टर्निंग पॉइंट का सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, ट्विटर पर शेयर की ये बड़ी बात