बांग्लादेश ODI Series में की गई एक गलती बर्बाद कर सकती है, इन तीन खिलाड़ियों का करियर
बांग्लादेश ODI Series में की गई एक गलती बर्बाद कर सकती है इन 3 खिलाड़ियों का करियर

अभी अगले ही महीने भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। जिसके लिए अब सीनियर्स खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है। वही तीन ऐसे खिलाड़ी इस वनडे सीरीज के दौरान शामिल किए गए हैं, जिनके प्रदर्शन को लेकर उनके फैंस की निगाहें लगातार उन पर टिकी रहती हैं।

ऐसी सिचुएशन में अगर यह खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं, तो टीम इंडिया के दरवाजे उन खिलाड़ियों के लिए भविष्य में बंद हो सकते हैं आइए बात करते हैं, ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में।

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2022 बेहद खराब रहा। इस खिलाड़ी को इस साल टूर्नामेंट के दौरान खेलने के अधिक अवसर नहीं मिल सके। फिर पंत को न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने के लिए शामिल किया गया। ऋषभ पंत T20 सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों के दौरान फ्लॉप रहे।

ऐसी स्थिति में अगर इस सीरीज के दौरान पंत बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम साबित होते हैं। तो भविष्य में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी करनी होगी।

मोहम्मद शमी

अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए माने जाने वाले भारतीय टीम के टेस्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी को मौका दिया गया था, लेकिन यह खिलाड़ी उसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो सका। बांग्लादेश दौरे पर भी मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। अगर इस सीरीज के दौरान वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम साबित होते हैं, तो उन्हें आगे मौका मिल पाना काफी मुश्किल हो सकता है।

कुलदीप यादव

चाइनामैन के नाम से जाने जाने वाले भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को आश्विन और चहल जैसे खिलाड़ियों के रहते मौका नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव के पास एक सुनहरा अवसर है, कि इस सीरीज के दौरान अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से वह अपनी एक अलग पहचान बनाए। अगर इस सीरीज के दौरान वह अपना प्रभाव जमाने में नाकाम रहते हैं, तो उनके लिए टीम में अपनी स्थिति को बरकरार रख पाना काफी मुश्किल हो सकता है।

अब तक खेले 72 मैचों में कुलदीप यादव द्वारा 5.19 की इकोनॉमी रेट से 118 विकेट चटकाए गए। अपना आखिरी वनडे मुकाबला यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल चुका है, जहां वह 3 मैचों में 6 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। ऐसी स्थिति में कुलदीप से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि अगर टीम में वह बेहतर प्रदर्शन कर पाने में खरे नहीं उतरते हैं, तो निश्चित ही इस खिलाड़ी का टीम से बाहर होना तंय है।

Read Also:-टेस्ट फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कह डाली ये सब बातें