भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच कंगारू टीम में बड़ा बदलाव, मिचेल स्वेपसन की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच कंगारू टीम में बड़ा बदलाव, मिचेल स्वेपसन की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने जहां पर शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाने में मदद की है। तो वही पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब जोरदार वापसी पर है। लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम कई खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है और उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है कौन है वह खिलाड़ी चलिए।

Read More : IND vs AUS : अक्षर और जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के आगे परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, जीत के बेहद करीब भारतीय टीम

इस वजह से बाहर हुए मिचेल स्वेपसन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्वेपसन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल बता दें कि मुझे हाल ही में पिता बने हैं वह जिसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया वापसी कर रहे हैं। हालांकि खिलाड़ी को पहले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। वही स्वेपसन की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह दी है जानते हैं।

मिचेल की जगह शामिल हुए मैथ्यू

बता दें कि मिशेल की जगह टीम में मैथ्यू कुह्नमैन को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। हालांकि मैथ्यू ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। दिल्ली के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बनाया जा सकता है।

एक नजर मैथ्यू के क्रिकेट करियर पर

26 साल के मैथ्यू ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। मैथ्यू अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 घंटे मुकाबले खेल चुके हैं इन मैचों में जहां मैथ्यू ने 5.02 इकॉनमी के साथ रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मुकाबले भी खेले हैं जिसमें से खिलाड़ी ने अपने नाम पर 32 विकेट लिए हैं।

Read More : फाइनली सामने आया भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे सभी मैच