IND VS AUS : निर्णायक मुकाबलें में मंडराया बारिश का साया, जानें क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज
IND VS AUS : निर्णायक मुकाबलें में मंडराया बारिश का साया, जानें क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज

IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई में पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीता था। लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 10 विकेट से बड़ी जीत भी है और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज चलिए बताते हैं।

Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने WTC फाइनल में अपनी जगह को किया और मजबूत, ये 3 टीमों को रेस से दिखाया बाहर का रास्ता

पिच रिपोर्ट

बात अगर पिचकी करें तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि मुंबई में भी ऐसा ही था लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे चेन्नई में घास होगी आउटफील्ड भी तेज होगा लेकिन यहां पर बारिश का साया है और अगर बारिश हुई तो आउटफील्ड पर भी इसका असर पड़ सकता है।

यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से ज्यादा रन बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बना सकती है पिच पर उछाल रहेगा। तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा लेकिन गेंद बल्ले पर भी अच्छे से आएगी और इस बाउंसी पिचका बल्लेबाज टीम बहुत अच्छे से फायदा उठा सकती है।

वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में बारिश का साया है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में सोमवार और मंगलवार 2 दिन बारिश हो सकती है यानी कि बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इससे पहले दूसरे वनडे में भी विशाखापट्टनम में बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन वह मैच पूरा हो चुका था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर / मारनस लेबुस्चगने, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (c), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (WK), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।