गुजरात के जबड़े से जीत छीनने के बाद यूपी की कप्तान ने खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, ग्रेस के लिए कही बड़ी बात
GUJ VS UP : गुजरात के जबड़े से जीत छीनने के बाद यूपी की कप्तान ने खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, ग्रेस के लिए कही बड़ी बात

विमंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक हार के बाद दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम का पीओपी वॉरियर्स के हाथों एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गुजरात की तरफ से जहां हरलीन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 170 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया तो वही जवाब में यूपी की टीम ने आखरी सांस तक लड़ाई लड़ते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया।

Read More : WPL 2023, MIW-GGT, STAT REPORT : आज के ऐतिहासिक मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, हरमनप्रीत कौर ने लगाई रिकार्ड्स की जड़ी

एलिसा जीन हेली ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला जीतने के बाद ख़ुशी से गदगद हुई एलिसा जीन हेली ने बड़ा बयान देते हुए जीत का श्रेय अपनी टीम की खिलाड़ियों को दिया हैं। उन्होंने कहा है कि

“ग्रेस और विशेष रूप से हमारे निचले क्रम को पूरा श्रेय। कृपा ही कृपा है। इसका वर्णन करने का यही एकमात्र तरीका है। उसके पास गेंद को हिट करने की क्षमता है जैसे उसने की थी। किरण सनसनीखेज थी। अगर हमने शुरुआती विकेट खो दिया, तो हम उसे झटके के लिए भेजने वाले थे। वह आज रात बहुत अच्छी थी। जब आप उन्हें गेंद फेंकते हैं, तो आप जानते हैं कि आपको क्या मिलेगा (सोफी और दीप्ति)। हम उसका जश्न मनाएंगे। यह काफी खास था।”

यूपी वॉरियर्स ने जीता मुकाबला

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां टीम के लिए कप्तान एलिसा हिली और श्वेता सहरावत मैदान पर शुरुआत करने के लिए आए तो दोनों ने पहले ही ओवर में मिलकर 7 रन बनाए 13 रनों के स्कोर पर यूपी का पहला विकेट गिरा कप्तान एलिसा हिली ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर क अपना विकेट खो दिया।

श्वेता ने टीम के लिए 6 गेंदों में 5 रनों का योगदान दिया। ताहिला मैदान पर एक भी रन बनाने में नाकामयाब रहीं तो वही दीप्ति शर्मा ने 16 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली सिमरन ने एक गेंद खेलते हुए शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया तो  किरन ने 43 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पटरी पर लाने का काम किया। वहीं गुजरात के लिए सबसे बेहतरीन पारी ग्रेस गेरी ने खेली। जिन्होंने टीम को मुश्किल कंडीशन से निकालते हुए टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई बता दें महिला खिलाड़ी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 59 रनों की पारी खेली।

Read More : WPL 2023 Auction: ऋचा घोष के लिए इस फ्रेंचाइजी ने खाली किया अपना पर्स, अंबानी के अरमानों पर फेरा पानी