DEL vs UP : jess jonassen को मिला MOM का ख़िताब, हीली का विकेट लेने पर जताई ख़ुशी
DEL vs UP : jess jonassen को मिला MOM का ख़िताब, हीली का विकेट लेने पर जताई ख़ुशी

DEL vs UP :मेन लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स विमंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी बार जीत को अपने नाम किया है। 7 मार्च की रात को यूपी बॉर्डर से हुए मुकाबले में 42 रनों के बड़े अंतर के साथ जीतकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है। आपको बता दें टॉस जीतकर यूपी की कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो उनके लिए बहुत गलत साबित हुआ

मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। वहीं यूपी की टीम 12 ओवर खेलने के बावजूद भी महज 169 रन बनाकर ही सिमट गई।

Read More : WPL 2023, MIW-GGT, STAT REPORT : आज के ऐतिहासिक मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, हरमनप्रीत कौर ने लगाई रिकार्ड्स की जड़ी

jess jonassen को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब

“आज रात यह शायद बल्लेबाज जेस था। अंत में (गेंद के साथ) कुछ रन के लिए गए। मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है। अच्छा है कि यह आज रात बंद हो गया। विकेट अविश्वसनीय था। वह निश्चित रूप से नेट्स (हीली) में मुझे कुछ छक्के मारती है। उसके ऊपर एक पाकर खुशी हुई। जब हम एक दूसरे के खिलाफ आते हैं तो हमेशा एक सुखद प्रतियोगिता होती है।”

ऐसा था मैच का नजारा

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा और कप्तान लेनिंग ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। जिसकी वजह से दिल्ली ने शुरूआती 6 ओवर में 62 रन खट्टे कर दिए थे जहां शेफाली वर्मा ने 14 गेंदों पर 17 रन कप्तान ने दिल्ली को एक मजबूत शुरुआत दी। 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली कैप्सी ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली।

कैप्सी के आउट होने के बाद जेमिमा और जैन जॉनसन के बीच शानदार साझेदारी हुई तो उन्होंने 34 गेंदों पर 67 रन जोड़ने का काम किया और अपनी टीम के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों पर टिका दिया। जेमिमा ने 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और जॉनसन ने 20 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर नाबाद रही।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यूपी की टीम के लिए गलत साबित हुआ 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। जहां यूपी ने पहले ओवर में 9 रन बनाने का काम किया तो वहीं कप्तान एलिस हीली ने 17 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। श्वेता सहरावत ने 6 गेंदों पर 1 रन तो वही किरण ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया

दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए तो वही देविका ने 23 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ताहिला ने बनाने का काम किया। बता दें खिलाड़ी ने 90

Read More : RCB VS DC : “हमने बहुत अधिक रन दिए, लगभग 20-30 रन…” दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी हार के बाद आरसीबी कप्तान मंधाना का बड़ा बयान