मुंबई से करारी शिकस्त के बाद दिल्ली टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही बड़ी बात
DC VS MI : मुंबई से करारी शिकस्त के बाद दिल्ली टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही बड़ी बात

मुंबई इंडियंस का सामना होते ही तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का विजयपथ रुक गया। विमंस प्रीमियर लीग अब तक की दो सबसे बेहतरीन टीमों की भिड़ंत 9 मार्च की रात को हुई। जहां मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम इस महा मुकाबले का गवाह बना तो वहीं टॉस जीतने के बाद दिल्ली की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 18 ओवर में ही सिमट कर रह गई बता दें कि दिल्ली ने मुंबई को जीतने के लिए 105 रनों का लक्ष्य दिया। वही मुंबई ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करते हुए 8 विकेट रहते हुए अपने नाम किया।

Read More : IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, विपक्षी टीम की बढ़ी चिंता

मेग लेनिंग का बड़ा बयान

“हिंडसाइट एक अद्भुत चीज है। लेकिन 12 ओवर के बाद हम इसी तरह की स्थिति में थे। मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह खेल है – कभी-कभी यह आपके रास्ते में नहीं जाता है। पिच में निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिए कुछ है, जो अच्छी बात है। आप शुरुआत से 180 को देखते हुए वहां नहीं जा सकते। “

कैप्सी की शानदार गेंदबाजी

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“साझेदारी बनाने की जरूरत है। जो हम आज नहीं कर पाए। मुझे लगा कि रोड्रिग्स बाहर आए और गेंदबाजी पर आक्रमण किया। कैप्सी की शानदार गेंदबाजी। उम्मीद है कि मैं योगदान देना जारी रख सकती हूं और हमारे पास कुछ और जीतें हैं।”

105 रनों पर सिमटी दिल्ली कैपिटल

मुंबई से बंद करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली थी तो वहीं उनका साथ देने मैदान पर उतरी शेफाली वर्मा छह गेंदों पर 2 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठी। कैप्सी ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए तो वही मेरिजान ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया।

राधा यादव ने जहां 9 गेंदों पर 10 रन बनाए तो वही शिखा पांडे 8 गेंदों पर 4 रन बनाने में कामयाब हुई वहीं तानिया भाटिया ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाने का काम किया। यही बात अगर गेंदबाजी की करें तो सबसे ज्यादा साईं का ने 3 विकेट इस्सी ने टीम के लिए 3 विकेट लेने का काम किया था वही पूजा को एक विकेट और मैथ्यूज ने भी टीम के लिए 3 विकेट लेने का काम किया।

Read More : UP vs GUJ: “हार से निराश हूं, लेकिन लड़कियों…” यूपी से करारी शिकस्त पाने के बाद भी की अपनी महिला खिलाड़ियों की तारीफ़, दिया बड़ा बयान