CSK टीम को लगा बड़ा झटका, 13.25 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
CSK टीम को लगा बड़ा झटका, 13.25 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

CSK: आईपीएल 2023 के लिए हाल ही में मिनी ऑक्शन संपन्न हुआ था। इस ऑक्शन में सीएसके ने इंग्लैंड के खिलाड़ी के ऊपर पैसों की बरसात करते हुए 13.25 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन अब इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक बड़ी T20 लीग से पहले इस खिलाड़ी को वापस ले लिया गया है। कौन है यह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों की कैसी रही स्थिति, कौन सी टीम मजबूत, और कौन है सबसे अधिक कमजोर

ऑरेंज आर्मी कैप से जुड़े हैरी ब्रुक्स

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के शानदार बल्लेबाज हेरी ब्रुक्स है। जिन्हें पिछले कुछ समय से उनके शानदार खेल की वजह से ही आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हैरी ब्रुक्स को सनराइजर्स हैदराबाद यानी कि ऑरेंज कैप आपने अपने साथ जोड़ लिया है

बता दें कि भारत सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। जबकि साउथ अफ्रीका T20 लीग में खिलाड़ी को सीएसके की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। हैरी ब्रुक जोहान्सबर्ग सुपरकिंग्स का हिस्सा तो है, लेकिन अगले साल वो इस टीम में नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किए निर्देश

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से हेरी ब्रुक्स में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है और मैच विनर की भूमिका निभाई है जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी के सेहत के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ईसीबी ने इस खिलाड़ी को चोट और थकान से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका T20 लीग से बाहर रहने को कहा गया है

काशी विश्वनाथ ने दिया बयान

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि

“इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रुक के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हमें फोन करके दी और इस बारे में बताया कि वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा खिलाड़ी के हित में किए गए इस फैसले को लेकर हम सहमत हैं। हमारी कोशिश होगी की टीम के साथ उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को जोड़ा जाए”।

Read More : आईपीएल 2023: क्रिकेट के मैदान में 151 के स्ट्राइक से मचाता है तूफान, मुंबई और सीएसके के बीच होगी खिलाड़ी को खरीदने की होड़