120 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद चैन नहीं बैठे अर्जुन तेंदुलकर, मैदान पर गेंदबाजी से बरपाया कहर
120 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद चैन नहीं बैठे अर्जुन तेंदुलकर, मैदान पर गेंदबाजी से बरपाया कहर

जहां टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन दे रही है तो वहीं भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां इन दिनों रणजी ट्रॉफी में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। वही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने डेब्यू से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अर्जुन ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए ना सिर्फ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया है। बल्कि अब वह अपनी धार-धार वाली गेंदबाजी से भी बल्लेबाजों को घायल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Read More : BCCI जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों गिर सकती हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की गाज

बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में दिखाया दम

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बाकी के घरेलू टूर्नामेंट से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ी को कोई भी बड़ी पारी नहीं मिल रही थी। लेकिन जैसे ही ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैं अपने डेब्यू के लिए मैदान में आए इन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के शतक के दम पर गोवा की टीम ने 547 रनों का स्कोर बोर्ड लगा रहा है।

गेंदबाजी में भी माहिर है अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के जैसे सिर्फ महान बल्लेबाज ही नहीं बल्कि वह हार्दिक पांड्या के जैसे तेजतर्रार गेंदबाज भी हैं। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद एक के बाद एक 2 विकेट भी झटकाने का काम किया है। उन्होंने पहले बाएं हाथ के खिलाड़ी महिपाल को आउट किया तो वहीं 156 गेंदों पर 63 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और एक छक्का भी शामिल है।

युवराज के पिता योगराज सिंह से ली है ट्रेनिंग

बता दे कि युवराज के पिता योगराज सिंह से अर्जुन तेंदुलकर ने क्रिकेट की बारीकी के गुण सीखे हैं। अर्जुन तेंदुलकर को तेज गेंदबाजी कराना और मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाना योगराज सिंह ने ही सिखाया है। हालांकि इस बार मुंबई की टीम ने भी आईपीएल को अपनी टीम से रिटेन किया है। लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि वह ने बल्लेबाजी का मौका देते हैं या नहीं।

Read More : ‘इस बात का क्या सेंस बनता हैं यार’, टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा