'इस बात का क्या सेंस बनता हैं यार', टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा
'इस बात का क्या सेंस बनता हैं यार', टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा

T20 सीरीज में जीत और वनडे सीरीज में हार के साथ ही भारत की न्यूजीलैंड के साथ सभी सीरीज का समापन हो चुका है। लेकिन न्यूजीलैंड के साथ इन दोनों ही सीरीज में एक बात ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इतना ही नहीं बीसीसीआई कमेटी पर लगातार टीम चयन को लेकर के सवाल उठाए जा रहे हैं और अब इस बीच में आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं।

Read More : न्यूजीलैंड में बिना एक भी मुकाबला खेले लोगों का दिल जीत ले गए संजू, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

टीम सिलेक्शन पर बोले आकाश चोपड़ा

क्रिकेटर से कमेंटेटर और कमेंटेटर से यूट्यूब पर बने आकाश चोपड़ा ने भारत की टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि

‘न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आखिरी मैच के बाद सीधे घर जाएंगे, जबकि कुछ ही खिलाड़ी बांग्लादेश जाएंगे. यहां तक कि 10 नए खिलाड़ी बांग्लादेश में वनडे सीरीज में जुड़ेंगे. हैरान करने वाली बात ये भी है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे.’

संजू सैमसन पर भी पूछे सवाल

आकाश चोपड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने संजू सैमसन पर भी सवाल खड़े करते हुए इस बात को कहा कि

जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद घर जाएंगे. इसमें शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान हैं. आप संजू सैमसन को एक मैच खिलाने के बाद ड्रॉप करते हो और दीपक हुड्डा को खिलाते हो, लेकिन वह भी बांग्लादेश की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है. इसका कोई सेंस बनता है क्या? ”

न्यूजीलैंड सीरीज में मिला सिर्फ एक मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को सिर्फ एक मुकाबले में ही शामिल किया गया। जिसके बाद से लगातार टीम के सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे है। जिस वजह से बीसीसीआई और टीम के कप्तान को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दूसरे वनडे में मौका मिलने के बाद शिखर धवन ने भी संजू को तीसरे वनडे में मौका नहीं दिया था। जिसके बाद वह भी सफाई देते हुए नजर आए थे।

Read More सूर्या की बल्लेबाजी से बुरी तरह डरी हुई हैं न्यूज़ीलैंड की टीम, Kane Williamson ने बताई पूरी बात