BCCI जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों गिर सकती हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की गाज
BCCI जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों गिर सकती हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की गाज

BCCI: बीसीसीआई के अंदर सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद से हटने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। रोजर बिन्नी जब से बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने है तब से उन्होंने बड़े कदम उठाते हुए T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को भी जहां बर्खास्त किया गया है। तो वहीं इसके बाद कई सारे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनके भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल बीसीसीआई कुछ कड़े फैसले लेने के मूड में है जिसके तहत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर गाज गिर सकती है।

Read More : केएल राहुल के कप्तानी में चमके इस खिलाड़ी के सितारें, ऋषभ पंत को नजरअंदाज बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मैं किया जाएगा बदलाव

दरअसल हाल ही में 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर के बड़ी जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई के 2023 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट समेत कई मुद्दों पर 21 दिसंबर को बड़े फैसले होने वाले हैं। उससे पहले यह खबर सामने आई है कि 2 बड़े खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।

सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले यह दो खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। लेकिन अब इस से भी इन्हें बाहर करने का बीसीसीआई बाहर करने का मन बना रही है। इतना ही नहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। क्योंकि वर्तमान में किसी भी फॉर्मेट में टीम की प्लानिंग का यह दोनों खिलाड़ी हिस्सा नहीं है।

इन दो खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि आखरी फैसला 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद होगा। लेकिन उससे पहले यह जानकारी सामने आई है कि अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को अपना एक सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर किया जा सकता है। इन दोनों के अलावा इस साल की शुरुआत से पहले ही टीम से बाहर हुए रिद्धिमान साहा को भी सेंट्रल कांटेक्ट से बाहर होना पड़ सकता है। वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कांटेक्ट में 4 कैटेगरी है जिसमें A+, A, B और C शामिल हैं।

इन युवा खिलाड़ियों को होगा फायदा

जहां इस कांटेक्ट में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो वही सेंट्रल कांटेक्ट में कुछ युवा खिलाड़ी भी जोड़े जाएंगे। इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का प्रमोशन भी किया जा सकता है। जिसमें सूर्यकुमार यादव शुभ्मन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है इसको लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि

“सूर्यकुमार यादव ग्रुप सी में हैं, लेकिन पिछले एक साल के प्रदर्शन के बूते ग्रुप ए नहीं तो कम से कम ग्रुप बी में पदोन्नति के हकदार हैं। वह आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं और ए कैटेगरी में जगह पाने के दावेदार भी हैं। गिल अब नियमित तौर पर दो फॉर्मेट (टेस्ट व वनडे) में खेलते हैं और वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति की उम्मीद कर रहे होंगे। ईशान किशन जैसे बल्लेबाज ने भी पिछले कुछ समय में कई मैच खेल लिए हैं। उन्हें इस सूची में जगह मिलना लगभग पक्का है।”

Read More :ICC ODI World Cup 2023 : ये 6 खिलाड़ी ओपनिंग स्लॉट के लिए बन सकते हैं दावेदार, बीसीसीआई का किया दिमाग खराब