SCO vs ZIM
SCO vs ZIM: आखिरी ओवर तक चले रोमांच के बाद जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से अपने नाम की जीत, 6 नवंबर को होगा अगला मुकाबला

SCO vs ZIM: T20 वर्ल्ड कप में क्वालीफायर मुकाबले अब खेले जा चुके हैं और सुपर 12 में प्रवेश करने वाली टीमों के नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड ने अपनी सुपर 12 मैं एंट्री करा ली है और अब जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (SCO vs ZIM) के बीच सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली है। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच के दौरान जिम्बाब्वे की टीम को जीत हासिल हुई है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

स्कॉटलैंड टीम के लिए गलत साबित हुआ उनका फैसला

SCO vs ZIM मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी स्कॉटलैंड की टीम के लिए फैसला काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। टीम का पहला विकेट माइकल जोंस सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर गिर गया। जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए मैथ्यू क्रॉस ने भी सिर्फ 1 रन बनाने का काम किया। इसके बाद कप्तान रिची ने टीम को एक अच्छा स्कोर देते हुए 64 रन बनाए।

तो वहीं सलामी बल्लेबाज जॉर्ज एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 51 गेंदों में 54 रनों की पारी संभाली और टीम को 132 रनों का स्कोर प्रदान करने में काफी मदद की। वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तेंडई चतारा और रिचर्ड नगारवा ने अपने चार-चार ओवर में 2 -2 विकेट लेने का काम किया हैं।

SCO vs ZIM मुकाबले में जिंबाब्वे के कप्तान ने दिलाई शानदार जीत

132 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज़िम्बाब्वे की तरफ से रेगिस चकाब्वा और क्रेग एर्विन ने खेल की शुरुवात की। हालांकि टीम का पहला विकेट टीम को कुछ खास रन देने में कामयाब नहीं रहा। वह महज 4 रन बनाकर ही वापस पवेलियन चले गए। वहीँ वेस्ले मधेवी भी बिना रन बनाए आउट हो गए।

हालाकिं टीम के कप्तान मैदान पर डटे रहे और उन्होंने सिकंदरा रजा के साथ मिलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया। उन्होंने शानदार अर्धशतक साझेदारी निभाते हुए टीम को एक बड़ा स्कोर देने की मदद की। हालांकि बाद में जिंबाब्वे टीम के बेहतरीन बल्लेबाज में रयान बुर्ल ने विजयी रन लगाकर टीम को जीत दिलवाई

Read More : T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी हैं लिस्ट में शामिल