WTC Final : विराट कोहली की फार्म को लेकर पोटिंग ने की भविष्यवाणी, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया अनावरण
By Sangeeta Tiwari On May 26th, 2023

WTC Final : इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का नई दिल्ली में अनावरण किया गया, जिसमें आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने बतौर खास मेहमान भाग लिया। इस दौरान रिकी पोटिंग ने छोटे छोटे बच्चों से क्रिकेट पर भारत की और बच्चों के एक ग्रुप के साथ नजर आए। इसके साथ-साथ उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा। रिकी पोंटिंग ने ट्रॉफी के अनावरण के बाद विराट कोहली के बारे में खुलासा करते हुए बताया, कि आईपीएल में विराट जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखने के बाद प्रतीत होता है, कि वह अपनी पुरानी फार्म हासिल कर चुके हैं।जहां तक कोहली समझते हैं वह अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गए हैं आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट फाइनल में विराट अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते नजर आएंगे।
विराट की हुई पूर्ण रूप से फार्म में वापसी
रिकी पोंटिंग ने बताया कि ‘लगभग 1 महीने पहले मैं विराट से मिला था, उस समय उन्होंने बेंगलुरु में खेला था, उस समय मैंने उनसे उनकी बल्लेबाजी, उनके कैरियर को लेकर काफी बातचीत की थी। उस समय विराट ने कहा था, कि वह वास्तव में अब यह महसूस करते है, कि वह अपनी पुरानी फार्म में वापस आ चुके है।’
The Test Mace 😍
Australia legend Ricky Ponting unveiled the trophy for the #WTC23 Final today in the company of some future stars! pic.twitter.com/grWcH54zch
— ICC (@ICC) May 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकते हैं परेशानी का कारण
रिकी पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली द्वारा जड़े गए शतक को याद करते हुए बताया, कि विराट कोहली का आईपीएल करियर काफी बेहतर रहा है। जहां तक मुझे विश्वास है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई विराट कोहली के इस विकेट पर नजरें टिकाए होंगे। रिकी पोर्टिंग का यह मानना है, कि विराट का अपनी पुरानी फार्म में वापस लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
इनके बीच होगा मुकाबला
रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इस प्रतियोगिता के चारों तरफ नजर आएंगे।
Read Also:-KKR vs LSG : अब मोहन बागान की जर्सी मे उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, जानिए क्या है कारण