WTC Final : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बेईमानी के आरोप में फंसाया, बोला गिल, पुजारा और कोहली को किया बॉल टैंपरिंग से आउट

WTC Final : इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है, जिसका 3 दिन का खेल समाप्त भी हो गया है। अस ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी कर रही है। इसी बीच WTC के फाइनल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी के ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा बॉल टेंपरिंग करके विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का 3 दिनों का खेल समाप्त भी हो गया है, और तीसरे दिन की आखिरी पारी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 123 रनों पर चार विकेट के नुकसान के साथ पिच पर डटी रही।
लेकिन मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को कंगारू गेंदबाजों द्वारा आउट किया गया। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली द्वारा इस पर सवाल उठाते हुए ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है।

बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो पर बातचीत के दौरान बताया कि,

” सबसे पहले तो मैं उन लोगों के लिए तालियां बजाना चाहता हूं तो कॉमेंट्री बॉक्स से मैच देख रहे हैं. और साथ ही अंपायर्स भी। ऑस्ट्रेलिया ने निश्चित तौर पर गेंद से छेड़छाड़ की है और कोई भी इसकी बात नहीं कर रहा। किसी बल्लेबाज को इससे आश्चर्य नहीं हो रहा कि यहां चल क्या रहा है? सबसे बड़ा उदाहरण है कि बल्लेबाज गेंद को छोड़ते हुए बोल्ड हो रहे हैं।”

बासित अली ने बॉल टेंपरिंग को लेकर दिए सबूत

बासित अली ने इस बारे में आगे बातचीत के दौरान सबूत देते हुए बताया कि,

” चलिए आपको सबूत भी देता हूं. 54वें ओवर तक, जब शमी बोलिंग कर रहे थे तो शाइन बाहर की ओर थी और गेंद स्टीव स्मिथ के लिए इनस्विंग हो रही थी। यह रिवर्स स्विंग नहीं है। रिवर्स स्विंग वो है जब शाइन अंदर की ओर हो और गेंद इनस्विंग हो।

उन्होंने इस मामले पर बातचीत करते हुए आगे बताया कि,‌

“16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए। विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए। शाइन पर ध्यान दीजिए। मिचल स्टार्क ने हाथ में गेंद ले रखी थी और उसका चमकदार हिस्सा बाहर की ओर था, लेकिन गेंद दूसरी ओर घूम रही थी। जडेजा गेंद को ऑन-साइड पर मार रहे थे और ये पॉइंट के ऊपर से जा रही थी। अंपायर्स अंधे हो गए थे? ऊपरवाला ही जानता है कि वहां कौन लोग बैठे हैं जो सिंपल सी चीज नहीं देख पा रहे।”

Read Also:-इन 3 खिलाड़ियों ने BCCI के फैसले पर व्यक्त की नाराजगी, अगर नहीं मिला मौका, तो जल्द ही किसी और देश से खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट