WTC Final 2023 : इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल को विराट से मिले बल्लेबाजी के महत्वपूर्ण टिप्स, वायरल वीडियो

WTC Final 2023 : पूर्व भारतीय कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी विराट कोहली सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं, जोकि हमेशा युवा जनरेशन को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। हमेशा क्रिकेट को लेकर वह उनकी सहायता भी करते हैं और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी देते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड में अभ्यास कर रही है। इसी दौरान विराट कोहली ने यशस्वी जयसवाल को क्रिकेट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं।

विराट ने यशस्वी को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा, जिसके लिए यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं। यशस्वी इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास में जुट गए हैं।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें विराट कोहली यशस्वी जायसवाल को टेस्ट फॉर्मेट की बल्लेबाजी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली यशस्वी जायसवाल को बिना बल्ले के पैरों की चाल और कवरड्राइव खेलने की तकनीकी बताते दिखाई दे रहे हैं, और यशस्वी जयसवाल भी उनकी दी हुई इस टिप्स को बहुत ध्यान से सुन रहे हैं।

आईपीएल में किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह 14 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 625 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में भी खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका मिला है। यशस्वी पहले से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन स्टैंडबाय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड शादी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने में अनुपस्थित रहेंगे, जिसके चलते उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल को खुद को साबित करने का मौका दिया गया है।

WTC Final के लिए चयनित टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

स्टैंड बाय खिलाड़ी : स्टैंड बाय खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार के नाम शामिल है।

Read Also:-IPL 2023 : “रायडू के रहते कभी नहीं मिलेगा टीम को फेयरप्ले अवार्ड” सन्यास की घोषणा पर क्यों बोले महेंद्र सिंह धोनी ऐसी बात