WTC Final 2023 : रवि शास्त्री ने WTC Final के लिए किया बेस्ट प्लेइंग XI का चयन, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को नहीं दिया मौका

WTC Final 2023 : 27 मई से आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबलों का समापन हो जाएगा। उसके कुछ दिनों पश्चात भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) के मैदान में खेला जाएगा, इसकी जानकारी भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री द्वारा दी गई। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। सबसे खास बात यह रही कि रवि शास्त्री ने इस चयनित प्लेइंग इलेवन में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया है। आइए जानते हैं कैसी है रवि शास्त्री की बेस्ट प्लेइंग इलेवन।

WTC Final के लिए किया बेस्ट प्लेइंग XI का चयन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए चयनित बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान और ओपनर अपनी टीम में जगह प्रदान की है। इसके बाद रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का भी चयन किया है। वही मार्नस लाबुशेन का तीसरे स्थान पर और विराट कोहली का चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए चयन किया है।

पांचवें नंबर पर इस बल्लेबाज का किया चयन

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवि शास्त्री द्वारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का चयन किया गया है। वही छठे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी का रोल निभाने के लिए रविंद्र जडेजा का चयन किया गया है, इसके साथ साथ सातवें नंबर पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को सौंपी गई है।

स्पिन गेंदबाज के रूप में नाथन लियोन को प्राथमिकता

रवि शास्त्री द्वारा WTC Final के लिए चयनित बेस्ट प्लेइंग XI में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मोहम्मद शमी बतौर तेज गेंदबाज के रूप में चुने गए हैं। इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लियोन को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को नहीं दी जगह

WTC Final के लिए चयनित प्लेइंग इलेवन में रवि शास्त्री ने शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टॉड मर्फी, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, उमेश यादव, ट्रेविस हेड और रविचंद्रन अश्विन  जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

रवि शास्त्री की चयनित Playing XI

WTC Final के लिए चयनित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IPL के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले, वनडे वर्ल्ड कप पर BCCI कर सकता है बड़ा ऐलान ,इस दिन हो सकती है WTC Final के लिए पहले बैच की रवानगी