क्या सच में महिला IPL से टीम इंडिया को होगा फायदा, दो टूक में अंजुम चोपड़ा ने दिया जवाब
क्या सच में महिला IPL से टीम इंडिया को होगा फायदा, दो टूक में अंजुम चोपड़ा ने दिया जवाब

IPL: लंबे इंतजार के बाद महिला आईपीएल शुरू होने जा रहा है। पिछले कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने भारतीय महिला आईपीएल को हरी झंडी दी है। जिसका आयोजन साल 2023 में होगा होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। हालाकिं इसको महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का बड़ा कदम भी माना जा रहा है। इसमें कई फैसले लिए गए हैं। महिला क्रिकेटर की फ़ीस भी पुरुष क्रिकेटर के बराबर करने का ऐलान किया गया है तो वही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए इस पर अपनी राय रखी हैं।

Read More : देश को वर्ल्ड कप जिताने के लिए रोहित और विराट लेंगे बड़ा फैसला, आईपीएल से ले सकते है संन्यास

मैं निश्चित रूप से खुश हूं

हाल ही में टीवी 9 के साथ खास बातचीत करते हुए जब अंजुम चोपड़ा से महिला आईपीएल के बारे में बातचीत की तो उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बयान दिया कि

“मैं निश्चित रूप से खुश हूं, दुनियाभर में महिला IPL एक बेहतर इम्पैक्ट क्रिएट करेगा. मुझे लगता है कि ‘जितना अधिक आप खेलते हैं, उतना ही बेहतर बनते हैं’ और अधिक कॉम्पिटिटिव क्रिकेट आप खेलना शुरू करते हैं. साथ ही, अपनी स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं. ये आपको और बेहतर सीखने का मौका देता है.”

बेहतर बनने के रास्ते खोलेगा महिला आईपीएल

इसी के साथ अंजुम चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“जितना अधिक आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे, आपके पास बेहतर बनने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. महिला आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट ये सभी गेम हमारे देश में मौजूद प्रतिभा को इंस्पायर कर और अच्छा करने का बढ़ावा देंगे, इससे भारत में महिलाओं के बेहतर खेल के लिए एक नया रास्ता निकलना चाहिए “

महिला आईपीएल का कैसा है भविष्य

जब भारतीय महिला टीम शायद 2017 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में पहुंची थी। तभी से महिला आईपीएल बड़ा मुद्दा बन गया था और अब जब अगले साल से शुरू होने वाला है तो उसके भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए अंजुम चोपड़ा ने बताया कि –

“बेशक, 2017 ‘वाटरशेड’ पल था, हम 2005 में भी उपविजेता थे. 2017 में इसने बहुत सकारात्मक तरीके से प्रभाव डाला. मुझे लगता है कि महिला आईपीएल का अधिक प्रभाव होना चाहिए और यह केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए. मैं चाहती हूं कि नए टैलेंट सामने आएं  जाहिर तौर पर खेल ने तेजी से सुधार किया है और मुझे उम्मीद है कि यह विकास को और आगे बढ़ाएगा और खेल भी बेहतर हो जाएगा “

Read More : रवि शास्त्री की नए नवेले बीसीसीआई अध्यक्ष को सलाह, कहा- खिलाड़ियों को आईपीएल में आराम देने का सिस्टम बनाया जाए