WPL 2023 : "यह क्रिकेट में मेरे सबसे महान पलों में से एक है...." मुंबई की जीत बाद टीम के हेड कोच और गेंदबाज कोच ने दिया बड़ा बयान
WPL 2023 : "यह क्रिकेट में मेरे सबसे महान पलों में से एक है...." मुंबई की जीत बाद टीम के हेड कोच और गेंदबाज कोच ने दिया बड़ा बयान

विमेंस प्रीमियर का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए कभी ना भूलने वाला जैसा हो गया है। मुंबई के ब्रेबॉन क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले सीजन का खिताब हासिल कर मुंबई ने इतिहास रच दिया है दिल्ली के कप्तान ने जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़का लाते झगड़ते 131 रन बनाए तो वहीं मुंबई कुछ लगता पीछा करने में पसीने छूट गए।

Read More : फाइनल में बल्लेबाजी से चमकी नेट सीवर टीम के लिए खेली मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी , सांस रोक देने वाले मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

मुंबई इंडियंस की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स का बड़ा बयान

“यह क्रिकेट में मेरे सबसे महान पलों में से एक है, पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैंने शानदार दोस्ती बनाई है। हमने उन्हें (खिलाड़ियों को) कल छुट्टी दी थी। हमारी एक टीम मीटिंग थी और हमने इसे बहुत आराम से रखा। वे (एमआई खिलाड़ी) एक दूसरे के लिए खेले, यह एक शानदार अनुभव रहा है।”

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज कोच झूलन गोस्वामी ने भी दी प्रतिक्रिया

फाइनल में दिल्ली को करारी शिकस्त देने के बाद टीम की गेंदबाज कोच ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि,

आप उन सभी चीजों को एक योजना पर नहीं कर सकते हैं [फुल-टॉस से विकेटों पर]। लोट्टी और अन्य लोगों के लिए धन्यवाद, कोच के रूप में यह मेरा पहला काम था। लड़कियों ने सब कुछ लगा दिया और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्हें विश्वास था कि जब भी मौका मिलेगा वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे। हम सब को उन पर गर्व है।

कई बार हरमनप्रीत इन हालातों से गुजरी हैं और सीढ़ी नहीं लांघ पाई हैं। पहले दिन हमने कहा कि इस बार तुम्हें सीढ़ी पार करनी है। उन्होंने जिम्मेदारी ली है, जिस तरह से उन्होंने पहले दिन से टीम को संभाला वह अद्भुत है। वह सीधे एक टूर्नामेंट के बाद यहां आई थी और एक भी प्रशिक्षण सत्र के बाद उसने कहा कि वह थकी हुई है।

मुंबई इंडियंस ने जीता फाइनल मुकाबला

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही।  टीम के लिए हेली मैथ्यूज ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाने का काम किया तो वही यास्तिका भाटिया महज 4 रनों पर ही अपना विकेट गंवा बैठे इसके बाद मैदान पर उतरी नेट सीवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने टीम के लिए बेहतरीन साझेदारी निभाई ।

हरमनप्रीत कौर ने 37  रन बनाने का काम किया। वहीँ मुंबई के लिए सीवर ने एक मैच विनिंग पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया बता दें महिला खिलाड़ी ने। .. गेंदों में। .. रन बनाएं। वहीँ टीम के लिए मेली केर ने। . रन बनाएं।

Read More : MI vs UP : मुंबई इंडियंस की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, WPL में ली पहली हैट्रिक, 72 रनों से जीत फाइनल में बनाई जगह