इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला, शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी
इन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला, शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा सीजन काफी रोमांटिक तरीके से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉटसन टेबल पॉइंट की स्थिति को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। इस खिलाड़ी को ऐसा लगता है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में यह जंग होने वाली है।

Read More : Team India: सेलेक्टर्स ने दिए ये बड़े संकेत, भारत के लिए पहली बार T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे ये 4 खिलाड़ी

शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी

team india

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने इस बात को मानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साल 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में मैच खेलते हुए दिखेगा। असल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2013 की अंक तलिका पर ध्यान दें। तो इस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम आठ में से छह मैच जीतकर टॉप पर काबिज है।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से छह मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांसेस देख रहे हैं। हालांकि इस बात पर वॉटसन में एक बड़ी भविष्यवाणी की है और साथ में कई सारी बातें भी कहीं है।

वाटसन ने कहा है कि अभी जो मैं देख पा रहा हूं। जिससे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल के मुकाबला देखने को मिलेगा यह दोनों वास्तव में बेहतरीन क्रिकेट का खेल दिखा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के अलावा अच्छा क्रिकेट खेला है जहां वह टर्निंग परिस्थितियों में खराब ले गए थे ।

टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम को भी नहीं कर सकते अनदेखा

shaheen afridi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के में कई टीमें फाइनल के लिए पहुंच चुकी हैं। चौथे नंबर पर मौजूद भारत को फाइनल तक का सफर एक बार फिर से तय करना है और अब बचे 6 के छह मैच जीतने हैं इसी के साथ ही इस खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि

आप टीम इंडिया और पाकिस्तान को भी साइड नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास भी अपनी घरेलू परिस्थितियों के अलावा विदेशों में भी बहुत सारे मैच विनर है। मुझे इस बात पर काफी हैरानी होगी अगर यह दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करने के लिए दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे।

न्यूजीलैंड ने जीता था पहले सीजन का खिताब

Babar Azam

टेस्ट क्रिकेट की ओर से सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए आईसीसी ने और 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐलान किया था। जिसका पहला संस्करण साल 2019 और 21 तक खेला गया था। आपको बता दें कि इस लीग में सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराते हुए 7 विकेट से सोफी को अपने नाम किया था।

Read More : जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने बनाई प्लेइंग इलेवन, नहीं दी ईशान किशन को जगह