वुमन आईपीएल ऑक्शन नहीं बल्कि पाकिस्तान पर है टीम इंडिया का पूरा ध्यान, जीत के लिए भरी हुंकार
वुमन आईपीएल ऑक्शन नहीं बल्कि पाकिस्तान पर है टीम इंडिया का पूरा ध्यान, जीत के लिए भरी हुंकार

भारतीय महिला टीम को 10 फरवरी से महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करनी है। हालांकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज और भारतीय टीम ट्राई सीरीज खेलने के लिए पिछले ही महीने साउथ अफ्रीका गई थी। जहां टीम इंडिया वर्ल्ड कप की चुनौतियों पर तैयार दिखी। हालांकि आईपीएल के इस सीजन की तैयारियां चल रही हैं। टीम के खिलाड़ियों के लिए फिलहाल ऑक्शन नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच काफी जरूरी है।

Read More : महिला IPL से BCCI की होगी चांदी, इतने रुपये में बिक सकती है टीमें लिस्ट में अंबानी से लेकर अडानी तक का नाम है शामिल

आईपीएल ऑक्शन नहीं पाकिस्तान मुकाबला जरूरी

बता दें कि महिला आईपीएल के लिए नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में की जाएगी जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 12 फरवरी को होगा हरमनप्रीत ने टी-20 वर्ल्ड कप कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि

“नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन और आस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लानिंग का मानना है कि टी20 विश्व कप के दौरान नीलामी होना अजीब है. डेवाइन ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान इस पर से हटाना मुश्किल होगा”

Read More : “किसी फ्रेंचाइजी के पास इतना पैसा नहीं जो उसे खरीद सके” आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहे खिलाड़ी पर गंभीर का बड़ा बयान

आईपीएल ऑक्शन पर नहीं है टीम इंडिया का ध्यान

हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि यह वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है और यह सब चीजें चलती रहती हैं और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिए आखिर जरूरी क्या है और हमें उस पर फोकस करना है। इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिए क्या जरूरी है ।

अंडर-19 वर्ल्ड कप देखने के बाद मिली प्रेरणा

शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले ही महीने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराना चाहती है। हरमनप्रीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप देखने के बाद हमें प्रेरणा मिली है। उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया है। हम सभी के लिए यह खास पल था और उनकी कामयाबी से कई लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरणा मिली है

महिला खिलाड़ियों को होगा फायदा

बता दें कि भारतीय महिला टीम के कप्तान ने उम्मीद जताई थी कि महिला आईपीएल भारत में महिला क्रिकेट के विकास में उसी तरह योगदान देगी। जैसी बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होती है उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़ा दिन है। क्योंकि हम बरसों से इसका इंतजार कर रहे थे। अगले दो-तीन महीने काफी महत्वपूर्ण है और हमने देखा है कि महिला बिग बेस्ट लीग ने कैसे उन देशों में महिला क्रिकेट के विकास में मदद की है।

Read More : “किसी फ्रेंचाइजी के पास इतना पैसा नहीं जो उसे खरीद सके” आईपीएल नीलामी में अन्सोल्ड रहे खिलाड़ी पर गंभीर का बड़ा बयान