महिला IPL से BCCI की होगी चांदी , इतने रुपये में बिक सकती है टीमें लिस्ट में अंबानी से लेकर अडानी तक का नाम है शामिल
वुमन IPL के मीडिया राइट्स बेचकर मालामाल हुआ बीसीसीआई, Viacom18 ने इतने करोड़ में लगाई मुहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल यानी कि बीसीसीआई को बुधवार को होने वाली महिला ipl की 5 टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड रुपए की कमाई होने की एक बड़ी उम्मीद है। बता दे इस ऑक्शन में कई बड़ी कंपनियां बोली लगाने को तैयार है। वहीं बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक टीमों की बंद बोली नीलामी में प्रत्येक टीम के 500 से 600 करोड़ पर बिकने की उम्मीद है।

Read More : इंडियन क्रिकेट ने रच डाला इतिहास, दुनिया में ये कारनामा करने वाला बना भारत बना ऐसा पहला देश

बीसीसीआई को नहीं होगी कोई शिकायत

हालांकि इससे पहले पुरुष आईपीएल टीमों की नीलामी में काम कर चुके उद्योग जगत से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने नीलामी से पूर्व पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा है कि

‘डब्ल्यूआईपीएल में काफी संभावना है. कुछ बोली 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक तक लग सकती हैं. 800 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगने की संभावना कम है, लेकिन बीसीसीआई को शिकायत नहीं होगी.’

अडानी ग्रुप वह अन्य ग्रुप में दिखाई दिलचस्पी

Womens IPL की टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने 5 करोड़ में बोली दस्तावेज खरीदे हैं। जिसमें मेंस आईपीएल मालिकाना हक रखने वाली 10 कंपनियां भी शामिल हैं। आपको बता दें कि अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हल्दीराम प्रभुजी, कैपरी ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। जिसमें वह कंपनियां भी शामिल हैं। जो आईपीएल 2021 में पुरुष आईपीएल की दो नई टीमों को खरीदने में नाकामयाब रही थी।

Read More : भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में आमने होंगी भारत और पकिस्तान की टीमें, क्रिकेट अध्यक्ष ने की पुष्टि