सूरज की रोशनी में चौंधियाई न्यूजीलैंड टीम की आंखें, अंपायर के अनोखे फैसले के बाद रोका गया मुकाबला
सूरज की रोशनी में चौंधियाई न्यूजीलैंड टीम की आंखें, अंपायर के अनोखे फैसले के बाद रोका गया मुकाबला

हम सभी को क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसा नजारा देखने को मिला है कि किसी न किसी वजह से क्रिकेट के खेल को बीच में रोका जाता है। हालांकि इसके देर से शुरू होने या फिर बीच में रोकने के कई सारे कारण होते हैं। लेकिन मैदान पर सूरज की रोशनी भी मैच रुकने का कारण बन सकती है। ऐसा पहली बार सुनने या देखने को मिला है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस जगह सूरज की रोशनी की वजह से क्रिकेट और रोक दिया गया और कुछ समय बाद दोबारा से शुरू किया गया।

Read More : Team India: IPL में कभी आराम न लेने वाले यह 3 भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लेते हैं आराम

WBBL के फाइनल में दिखा ये नजारा

दरअसल WBBL के फाइनल में ये अनोखा नजारा देखने को मिला जब एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच में मैच खेला जा रहा था। इसी मुकाबले में पहले इनिंग के बाद जब दूसरी इनिंग शुरू होने में 15 मिनट का समय लगा। क्योंकि सूरज की रोशनी सीधा सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज सूजी बेट्स के आंखों पर पड़ रही थी। हालाकिं इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया अभी दर्ज करा रहे हैं।

सूरज की रोशनी ने मैच में डाला खलल

एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी अमांडा सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी सूजी बेट्स के पास जाकर के जब पूछती है कि- बेट्स… हम इंतजार क्यों कर रहे हैं। तो इस पर तुरंत सूजी ने जवाब देते हुए कहते हैं कि मुझे सही से कुछ नहीं दिख रहा है। हालांकि न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज की बात सुनने के बाद एंपायर ने भी कुछ देर के लिए मैच रोकने का फैसला किया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता फाइनल

मैच रुकने के बाद भी सिडनी क्रिकेटर्स की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने फेवरेट सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हराते हुए इस ख़िताब पर अपने नाम की मोहर लगाई है। आपको बता दें कि एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहली बार WBBL खिताब अपने नाम किया हैं।

Read More : Cricket: द्रविड़-कुंबले की लीडरशिप में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के क्रिकेट स्तर में हुआ सुधार